जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) के सत्र 2024-26 के लिए शनिवार को मतदान का आयोजन किया जाना है. विगत 25 अप्रैल को ही जिला विधिज्ञ संघ के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर चुनाव की घोषणा की गयी थी. इसके बाद 29 अप्रैल से चुनाव को लेकर नामांकन से लेकर सभी प्रक्रियाओं की तिथिवार सूचना जारी की गयी थी. शनिवार को होनेवाले मतदान के लिए कुल 11 पदों के लिए 114 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं प्रत्याशियों का भाग तय करने के लिए 2727 वोटर अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के लिए पहले 119 प्रत्याशियाें ने पर्चा भरा था. लेकिन पांच प्रत्याशियाें का पर्चा अलग-अलग कारणाें से या तो रद्द कर दिया गया या फिर उनके द्वारा नामांकन वापस कर लिया गया. जिन पदाें के लिए चुनाव हाेना है उनमें अध्यक्ष, उपाधय्क्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, काेषाध्यक्ष, वरीय सदस्य, अंकेक्षक, कार्यकारिणी सदस्य, निगरानी समिति और पुस्तकालय समिति सदस्य शामिल हैं. एआरओ अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि इनमें पुस्तकालय समिति सदस्य की जितनी संख्या समिति में रहनी चाहिए, प्रत्याशी भी उतने ही हैं. इसलिए ये तीनाें प्रत्याशी इस पद के लिए विजेता माने जायेंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से अभी घाेषणा नहीं की गयी है. सबसे ज्यादा संयुक्त सचिव के दावेदार चुनाव में सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी संयुक्त सचिव पद के लिए खड़े हुए हैं. इस पद पर तीन सदस्य चुने जाने हैं. अध्यक्ष के एक पद के लिए सात, उपाध्यक्ष के तीन पदाें के लिए 15, महासचिव के एक पद के लिए 10, सहायक सचिव के तीन पदाें के लिए 14, काेषाध्यक्ष के एक पद के लिए पांच, अंकेक्षक के दाे पद के लिए चार, कार्यकारिणी सदस्य के सात पदाें लिए 18, निगरानी समिति के दाे पदाें के लिए पांच उम्मीदवार खड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है