15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व और पश्चिम मे दिनीपुर के लिए आयोग का विशेष निर्देश

निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त नितेश कुमार व्यास ने पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर को लेकर विशेष निर्देश दिये हैं

कोलकाता. निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त नितेश कुमार व्यास ने पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर को लेकर विशेष निर्देश दिये हैं. इन दोनों जिलों में चुनाव के दौरान अतीत में हिंसा का इतिहास रहा है. वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिला माओवादी प्रभावित है. इस जिले के झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र में माओवादियों का अधिक प्रभाव है. ऐसे में आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) को चुनाव में हिंसा न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा है. इन दोनों जिलों में चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ अधिक संख्या में क्यूआरटी सक्रिय रखे जाने का निर्देश चुनाव आोग की ओर से दिया गया है. ज्ञात हो कि उक्त दोनों जिलों में छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव है. इससे पहले सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव है. ऐसे में शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) ने जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक की. चौथे चरण में हुई छिटपुट गड़बड़ी दिन भर चलती रही. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इस पर ध्यान देने को कहा गया है. इसके साथ ही आयोग के सूत्रों से पता चला है कि छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1020 कंपनी उतारे जायेंगे. फिलहाल राज्य में केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनी मौजूद है. वहीं पांचवें चरण में शत-प्रतिशत बूथों पर वेब कास्टिंग है, लेकिन कनेक्टिविटी के अभाव में बनगांव के 17 पोलिंग स्टेशनों में वेब कास्टिंग नहीं किया जा सकेगा. छठे चरण में झाड़ग्राम के माओवादी बहुल इलाके के हर बूथ पर केंद्रीय बल तैनात किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें