कल्याणी. नदिया के राणाघाट के हबीबपुर में 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी कार ने कृष्णानगर से आ रहे एक बस में टक्कर मार दी. घटना की सूचना पाकर राणाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राणाघाट अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है