संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर दयानंद स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर अखिलेश सिंह की पत्नी सुधा सिंह के गले से झपट्टा मार कर डेढ़ भर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार की रात 9.42 बजे घटित हुई. इस संबंध में सुधा सिंह ने जक्कनपुर थाने में शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. सोने की कीमत करीब एक लाख के आसपास है. अखिलेश सिंह रूकनपुरा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे कंकड़बाग में डॉक्टर के क्लिनिक गये थे. इसके बाद वहां से वापस लौटने के क्रम में मीठापुर दयानंद स्कूल के पास फल खरीदने लगे. उनके साथ बेटा आर्यन भी था. पत्नी आगे थी और वे लोग पीछे थे. फल खरीदने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठने के लिए आगे की ओर बढ़े, वैसे ही बाइक पर सवार बदमाश आये और पत्नी के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीनते हुए भाग गये. इधर, पुलिस घटना के बाद जांच में जुटी है. फिलहाल किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पायी है.
बोरिंग रोड में भी महिला के गले से झपटी सोने की चेन :
श्रीकृष्णापुरी थाने के देवी मंदिर गली में बाइक सवार बदमाशों ने महिला मिट्ठू शर्मा के गले से चेन झपट लिया और भाग गये. यह घटना उनके घर के समीप ही हुई. वह रात में कुछ सामान खरीद कर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और चेन झपट कर भाग निकले. इस संबंध में महिला ने श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज करा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है