19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swati Maliwal Case में सामने आया एक और वीडियो, बोलीं आतिशी- बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं मालीवाल

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में आप नेता आतिशी का नया बयान सामने आया है. आतिशी ने कहा है कि स्वाति मालीवाल बीते कुछ समय से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थीं. वहीं इस मामले में एक और वीडियो जारी हुआ है.

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ तथाकथित मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी और पार्टी नेता स्वाति मालीवाल के बीच की तल्खियां बढ़ती जा रही है. दोनों ओर से बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में आप नेता आतिशी ने कहा है कि बीते कुछ दिनों से स्वाति मालीवाल बीजेपी नेताओं के संपर्क में है.  आतिशी ने बीजेपी पर भी हमला किया है. आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें बीजेपी में शामिल करने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला है स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है, एफआईआर हुई है और जांच चल रही है, स्वाति मालीवाल के जरिए साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया.

आतिशी ने साधा मालीवाल पर निशाना
आप नेता आतिशी ने कहा कि वह अंदर क्यों प्रवेश कर गई? वह मिलने का समय लिये बिना मुख्यमंत्री के आवास पर क्यों पहुंचीं? उस दिन अरविंद केजरीवाल व्यस्त थे और उनसे नहीं मिले. अगर वह उस दिन उनसे मिले होते, तो विभव कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोप सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगाए जा सकते थे. उन्होंने कहा कि मालीवाल को बीजेपी ने इस ‘साजिश’ का चेहरा बनाया है. आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ किया गया और उन्हें इस साजिश का चेहरा बनाया गया. गौरतलब है कि आप सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वैभव कुमार ने सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की.

सामने आया दूसरा वीडियो
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर हुई मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो सीएम आवास के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज है. 13 के इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला गार्ड मालीवाल का हाथ पकड़कर सीएम आवास से बाहर ला रही हैं. हालांकि मालीवाल अपना हाथ झटकती वीडियो मे नजर आ रही हैं.  गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी स्वाति का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में स्वाति और सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस होते नजर आ रहा था. हालांकि प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं कर कर रहा है.

वीडियो को लेकर आतिशी ने दिया बयान
आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर आप नेता आतिशी ने कहा है कि सामने आए वीडियो में जो शब्द हैं उससे साफ है कि जैसा कि वह दावा कर रही हैं, यह उन पर हमला होने के ठीक बाद रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो उसके कपड़े फटे हैं, न ही वह दर्द में है. इस वीडियो से पता चलता है कि एफआईआर में जो कुछ भी लिखा गया है वह पुलिस को धमकी देते हुए देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में वह पुलिस को धमकी देती नजर आ रही है सीएम आवास के दरवाजे से पता चलता है कि वह आराम से सीएम आवास से बाहर जा रही हैं.

मेडिकल रिपोर्ट में हुई जख्म की पुष्टि
वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था. रिपोर्ट में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट लगे की पुष्टि हुई. रिपोर्ट में चार जगहों पर जख्म की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के बाएं पैर में चोट आई है. उनकी दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं. गौरतलब है कि सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवाज में उनके साथ सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी.

कांग्रेस नेता ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की
इधर, आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चाहे कोई मंत्री हो या उनका पीए, किसी को भी किसी महिला के साथ ऐसा अत्याचार करने या दुर्व्यवहार करने का अधिकार नहीं है. इसकी सख्त जांच होनी चाहिए. आरोपियों को हिरासत में लिया जाना चाहिए और पूछताछ की जानी चाहिए.


AAP की विश्वसनीयता माइनस में है- जेपी नड्डा
आम आदमी पार्टी की ओर से मामले में बीजेपी को घसीटने पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. AAP के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है. आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं, हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उन्हें पीटते हैं. जेपी नड्डा ने सवाल किया है कि पूरे मामले पर केजरीवाल क्यों चुप हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में आज गरजेंगे पीएम मोदी, करेंगे चुनावी रैली, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें