19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality Traits: आपकी बॉडी टाइप क्या कहती है आपके बारे में, यहां जानें

Personality Traits: शारीरिक बनावट बहुत कुछ बताती है आपके व्यक्तित्व के बारे में, कैसा है आपका व्यक्तित्व पता लगा सकते हैं अपने शारीरिक बनावट को जानकर

Personality Traits: मानव शरीर के कई प्रकार होते हैं और शरीर के बनावट के अनुसार लोगों के व्यक्तित्व भी अलग-अलग होते है, शारीरिक बनावट आपके वयक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है, यह व्यक्ति के लक्षण उसके भाव उसके सामाजिक परिवेश के साथ ही उसके स्वास्थ्य को भी बतलाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही शारीरिक बनावट के व्यक्तित्व के बारे में बताने जा रहे है. अमेरिकी मनोवैज्ञानिक विलियम हर्बर्ट शेल्डन ने 1940 के दशक में शरीर के कुछ प्रकार बताएं थे. जो इस प्रकार है एंडोमोर्फ, मसोमोर्फ और एक्टोमोर्फ. शेल्डन ने प्रत्येक शरीर को सोमाटोटाइप के रूप में वर्गीकृत किया है और उन्हें लोगो के व्यक्तित्व से जोड़ा है.

एंडोमोर्फिक बॉडी टाइप

जिन लोगो का शरीर एंडोमोर्फिक प्रकार का होता है उनका वजन तेजी से बढ़ता है, चेहरा गोल होता है, कूल्हा चौड़ा और कंधा संकीर्ण होता है, शरीर का आकार सेब की तरह होता है, जाँघे मोटी पर टखने और कलाई पतले होते है. ये मिलानसार व्यक्तित्व के होते है, वे मौज-मस्ती पसंद करने वाले और लोगों में घुलमिल कर रहने वाले होते है, इन्हे तरह-तरह के भोजन करना और घूमना फिरना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है, ये ज्यादा तनाव नहीं लेते इन्हे आमतौर पर हास्य की अच्छी समझ होती है.

Also Read: Personality से पहचानें छोटे, बड़े और मंझले नंबर के बच्चों को; बड़ा बच्चा होता है ज्यादा समझदार!

Also Read: Personality Test: आप के पसंदीदा फूल बताएंगे आप का व्यक्तित्व, अभी लें ये अनोखा टेस्ट

Also Read: Style of Walking Personality Traits: आपकी चाल बताएगी आपके व्यक्तित्व के राज

एक्टोमोर्फ बॉडी टाइप

एक्टोमोर्फिक प्रकार वाले लोगो का शरीर पतला और लंबा होता है. इनका कन्धा संकीर्ण होता है, छाती और चेहरा भी संकीर्ण होता है, इनके पैर और हाथ भी पतले होते हैं, इनका हेल्थ अच्छा होता है और इनका वजन कम बढ़ता है लेकिन ये अच्छी मात्रा में भोजन कर सकते हैं. इस प्रकार के शरीर वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व अंतर्मुखी होता है, ये बुद्धिमान, सौम्य, शांत होते है और अत्यधिक आत्मचिंतन करते हैं, ये लम्बे कद-काठी के होते है, इन्हे खुद के साथ रहना ज्यादा पसंद होता है, क्योकि ये विचारशील और काल्पनिक किस्म के होते है, ये लोग जल्दी खुद से लोगो में घुलते- मिलते नहीं है, ये अपने तक ही सीमित रहते हैं.

मेसोमोर्फ बॉडी टाइप

मेसोमोर्फ शारीरिक प्रकार वाले लोग मजबूत और ठोस होते हैं, इनका शरीर सुडौल होता है. उनके कंधे चौड़े होते हैं और कमर पतली होती है, इनका सिर बड़ा होता है, ये देखने में आकर्षक होते है उनके शरीर पर बहुत कम चर्बी होती है. मेसोमोर्फ प्रकार के व्यक्ति साहसी और निडर होते हैं. वे दृढ़ इक्छाशक्ति वाले होता है, नई-नई चुनौतियों का सामना करना इन्हे अच्छा लगता है. ये कुछ अलग और नया करने से नहीं डरते है. उनमें प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति होती है. इनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. उन्हें जीवन में जोखिम लेना पसंद होता है.

Also Read: Personality Test: किसी एक पेड़ को चुनें और अपने पर्सनालिटी के पीछे छिपे राज जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें