21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बुंदेलखंड में गरजे अमित शाह, जनता से 400 पार कराने का वादा लिया

Lok Sabha Election 2024 गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बुंदेलखंड की जमीन से कांग्रेस-समाजवादी पार्टी को ललकारा. उनके कार्यकाल की खामियां गिनाई. इसके बाद जनता से बीजेपी को 400 पार कराने का वादा लिया.

बांदा/ललितपुर: अमित शाह शनिवार को बुंदेलखंड (Bundelkhand News Today) में थे. उन्होंने ललितपुर में अनुराग शर्मा तो बांदा में (Lok Sabha Election 2024) आरके पटेल के लिए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बांदा में कहा कि नरेंद्र मोदी ने हमारे अर्थतंत्र को 11वें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम किया है. 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी. पाकिस्तान से लोग घुस जाते थे, बम धमाके करते थे. मोदी जी प्रधानमंत्री बने उड़ी और पुलवामा में हमला हुआ, 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक करके, उनका सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो. उसके पास एटम बम है, उनसे पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) मत मांगों. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, हम एटम बम से नहीं डरते, पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. फारुख अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर हमको डराते हैं. इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, इस महान देश को डरने की जरूरत नहीं है.

राहुल-अख्रिलेश पर कसे तंज
(Lok Sabha Election 2024) उन्होंने कहा कि खरगे जी कर रहे हैं कि बांदा के लोगों को कश्मीर की क्या जरूरत. खरगे महाराज आप 80 के हो गए, आप जानते नहीं हो, बांदा का बच्चा का बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है. मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके आतंकवाद को समाप्त किया. ये मुकाबला एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच और दूसरी ओर गरीब घर का चाय बेचने वाला है. ये पूरा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों को गठबंधन है. ये अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

मोदी सरकार के काम गिनाए
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने 10 करोड़ से ज्यादा माताओं को गैस सिलेंडर दिया. 14 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया. 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनाया. बिजली दी, पांच किलो अनाज फ्री दे रहे हैं. पांच लाख तक सारा खर्चा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं. उन्होंने पूछा कोरोना का दोनों टीका लगा है. क्या चार आना भी देना पड़ा. उस वक्त अखिलेश और राहुल बाबा कहते थे, ये मोदी टीका है, बीमार हो जाएगा. अच्छा हुआ बांदा वालों ने उनकी कहना नहीं माना. तब राहुल और प्रियंका ने रात के अंधरे में टीका लगवा लिया. जब देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा था. तब ये राजनीति कर रहे थे.

समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को गुंडों का राज बताया
सपा को निशाने पर लेते हुए (Amit Shah) अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जमाने में गुंडो का राज चलता था. अपहरण होता था, फिरौती ली जाती थी, पूरे यूपी में दंगे होते थे कि नहीं होते थे. 2017 में योगी सरकार बनी, सारे गुंडो को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे दिया, केन बेतवा पर काम हो रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो बुंदेलखंड का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा, जहां केन बेतवा का पानी नहीं पहुंचे. 35 हजार करोड़ से मोदी जी ने केन बेतवा का काम शुरू किया है. बांदा से प्रत्याशी आरके पटेल की तारीफ करते हुए उनके काम गिनाए.

कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाल किया: अमित शाह ललितपुर में
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा एक ओर 12 लाख करोड़ घपले घटाले करने वाला इंडी एलायंस राहुल बाबा एंड टीम और दूसरी ओर मोदी जी है. 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे, उन पर 25 पैसे का कोई आरोप नहीं लगा सकता. एक ओर रामभक्तों पर गोली चलाने वाले वाले हैं और दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाले हैं.

यूपी में पहले बनते से देशी कट्टे, अब बन रहे तोप के गोले
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनते थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई. एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनते थे, लेकिन मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं. पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा. (भाषा के इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें