16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

950 लीटर शराब के साथ सात बाइक जब्त, तीन धराये

मौके से चार धंधेबाज फरार, प्राथमिकी जब्त

रजौली.

अनुमंडल क्षेत्र के परनाडाबर थाना क्षेत्र के हीरा कुरहा गांव के तीन मोहानी मोड़ के समीप से शुक्रवार को उत्पाद बलों ने सात बाइकों पर लदी 950 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. वहीं, तीन शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध अभियान को सफल बनाने को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी बीच शराब की बड़ी खेंप की सूचना मिली. इसके बाद अवर निरीक्षक रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में सहयोगियों के रूप में सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह के अलावा पुरुष व महिला उत्पाद सिपाही मौजूद रहे. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि परनाडाबर थाना अंतर्गत हीरा कुरहा गांव से उत्तर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित तीन मोहानी सड़क पर हीराकुरहा गांव की ओर से सात बाइकों से भारी मात्रा में शराब व सात बाइकें जब्त की गयीं. साथ ही बाइकों पर सवार तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, चार धंधेबाज अपनी बाइकों को सड़क पर पटककर भाग निकले. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि बरामद शराब की मात्रा 950 लीटर है. बरामद शराब पॉलीथिन और प्लास्टिक में बांधकर बोरों में भरकर मोटरसाइकिल पर बांध कर लादी गयी थी. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान का गया जिले के गुरपा गांव के वार्ड संख्या छह निवासी किशन प्रसाद यादव के पुत्र मुकेश कुमार, ननकु यादव के पुत्र अनिल प्रसाद व राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी है. साथ ही कहा कि तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ में भागे हुए चार लोग का नाम बताया. इसमें गुरपा थाना क्षेत्र के दुंदो गांव निवासी कमलेश रविदास के पुत्र दीपक कुमार, धूलेश्वर यादव के पुत्र राजेश कुमार, बगई गांव निवासी रूपलाल यादव के पुत्र जगदीश यादव व बगई गांव निवासी प्रमोद कुमार के रूप में बताया है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि सभी फरार अभियुक्त को भी इस वाद में नामजद कर लिया गया है. वहीं, जब्त बाइकों में चार के अलावा तीन बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक हैं. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. उत्पाद विभाग के कार्रवाई के बाद शराब धंधेबाजों में खौफ का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें