18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-5- पहली बार बनेगा युवा बूथ पोलिंग पार्टी भी रहेंगे युवा

पहली बार बनेगा युवा बूथ पोलिंग पार्टी भी रहेंगे युवा

राजपुर . लोकसभा चुनाव में पहली बार युवाओं को प्रेरित करने के लिए युवा बूथ बनाया गया है. 18 वर्ष-25 वर्ष के युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार यंग बूथ बनाया जा रहा है. जहां पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री सहित सही मतदान कर्मी भी युवा ही रहेंगे. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि राजपुर मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 201 को युथ मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां सभी पदाधिकारी युवा रहेंगे. इसके अलावा बूथ संख्या 205 को एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहेगी. बूथ नंबर 202 उच्च विद्यालय राजपुर एवं बूथ नम्बर 244 उच्च विद्यालय तियरा को महिला बूथ बनाया जाएगा. जहां पर सभी मतदान कर्मी सिर्फ महिला होगी. बूथ नंबर 191 मध्य विद्यालय राजपुर को दिव्यांग बूथ बनाया गया है. जिसमें उस बूथ पर सिर्फ दिव्यांग मतदान पदाधिकारी व कर्मी तैनात किए जायेगे. इसके अलावा सभी बूथों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप और वृद्ध जनों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार अंतिम चरण में चुनाव होने के कारण बढ़ते लू और गर्मी से बचाव के लिए सभी केंद्रों पर छाया की व्यवस्था भी की जा रही है. जिन बूथों पर छाया की व्यवस्था नहीं है, उन बूथों पर अस्थायी तौर पर टेंट और कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सर्वेक्षण कर उन बूथों का चयन भी कर लिया गया है. जिनमें बूथ संख्या 256 ओढ़वार प्राथमिक विद्यालय, बूथ संख्या 185 तारनपुर, 187 सरांव, 208 जैतपुरा, 258 रसेन मध्य विद्यालय, 274 प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर, 277 मध्य विद्यालय भरखरा, 284 मध्य विद्यालय ककरिया, 288 पंचायत भवन खरहना,290 प्राथमिक विद्यालय दयालपुर,299 जलालपुर,301 कथराई,312 जीवपुर,313 सेमरिया,317 गोसैसी डीहरा,322 पतेज सहित अन्य जगहों को चयन के लिए सूची जिला के वरीय अधिकारियों के पास भेजा गया है. इन सभी जगहों पर टेंट की व्यवस्था की जायेगी. तेज लू एवं गर्मी के बढ़ते प्रभाव को लेकर मेडिकल टीम भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगी.क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मेडिकल टीम भ्रमण कर स्वास्थ्य की स्थिति जायजा लेगी. सीएचसी पर बेड एवं कई आवश्यक दवाओं के साथ डॉक्टर एवं मेडिकल के कई स्टाफ वहां मौजूद भी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें