फोटो फाइल: 18 एसआइएम:1-काम पर रोक लगाते ग्रामीण सिमडेगा. खिजरी तारापुर वार्ड नंबर 16 में पहाड़ के नीचे लगभग 70 से 80 डिसमिल सरकारी भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा था. जिस पर ग्रामीणों की तत्परता से रोक लगायी गयी. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर जेसीबी लगा कर भवन निर्माण की शुरुआत की जा रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की को सूचना दी तथा उन्हें बुला कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. लोगों ने बताया कि यहां सरकारी जमीन है. सरकारी भूमि पर सामुदायिक भवन बना हुआ है. यही एक जगह है जहां बच्चे मैदान के रूप में इस्तमाल करते हैं और खेलते कूदते हैं. यहां पर गांव का सामाजिक कार्यक्रम भी किया जाता रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक यहां पर जेसीबी मशीन से नींव काटा गया और ईंट बालू गिरना शुरू हो गया. मना करने के बाद भी कार्य रुका नहीं. इसके बाद दिलीप तिर्की ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात कर मामले की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि स्थल को जांच कर कार्य बंद कराया जाये. साथ ही आवेदन भी सौंपा. इसके बाद काम पर रोक लगायी गयी. श्री तिर्की ने कहा कि गांव वाले इसी तरह ही एकजुट हो कर के रहें ताकि कोई भी इस तरह की मनमानी न कर सके. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद फिलग्रिम, विजय, ग्रेगोरी तिर्की, सरिता लकड़ा, सुनीता टेटे ,विनोद कछप, मिखाएल, विजय खेस सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है