: नशामुक्त गुमला अभियान के तहत क्रिकेट मैच. 18 गुम 15 में विजेता टीम एमससी प्रतिनिधि, गुमला मॉर्निंग क्रिकेट क्लब गुमला द्वारा नशामुक्त गुमला अभियान के तहत तेलंगा खड़िया स्टेडियम में लीजेंड क्रिकेट कप-2024 का आयोजन किया गया है. शनिवार को खेले गये मैच में एमसीसी ने सुपर स्ट्राइकर को सात विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्ट्राइकर गुमला की टीम ने 10 ओवर में पूरे विकेट गंवाकर 57 रन बनाये. जिसमें सुपर स्ट्राइकर के खिलाड़ी संगम कुमार ने 31 रन बनाये. जबकि कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. सुपर स्ट्राइकर की शुरुआत बेहतर रही. एक ही ओवर में 17 रन बनाये. परंतु, इसके बाद पूरी टीम लड़खड़ा गयी और एक-एक कर सभी खिलाड़ी आउट होते चले गये. एमसीसी की ओर से गेंजबाजी करते हुए सूरज कुमार ने तीन, कुणाल शुक्ला ने दो, आकाश पुरी ने दो, खाखा सुशील कुमार ने एक विकेट चटकाये. इधर, जवाबी पारी खेलने उतरी एमसीसी की टीम सात ओवर में ही तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया. एमसीसी की ओर से खाखा सुशील कुमार ने 10 गेंदों में 18 रन बनाये. मो सैफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने छह गेंदों में 16 रन बनाये. जबकि आशीष भगत ने आठ रन बनाकर टीम की जीत में मदद की. ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए खाखा सुशील कुमार को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. अंपायर विकास पन्ना, सत्यम चौरसिया जैकी व स्कोरर अविनाश कुजूर छोटू थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह, संरक्षक दुर्जय पासवान, आशीष कुमार भगत, दीपक वर्मा, मुकेश सोनी, भोला चौधरी, ऑक्सफोर्ड स्कूल के एमडी संजय कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रकाश साहू, अविनाश कुजूर, कौशिक कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार, सत्यम चौरसिया, मुकेश कुमार पांडेय, पंकज कुमार, अंकित उरांव, लव कुमार, तामजीम आलम, निन्जी, मो अरशद, ज्ञान रंजन, श्रीकांत शुक्ला, संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है