मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-3 के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिये दोबारा शनिवार से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसमें अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों को 19 मई तक आवेदन का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि रविवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तथा पूर्व में स्क्रूटनी को लेकर आवेदन नहीं कर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 19 मई के बीच स्क्रूटनी को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
21 मई को होगी बीएड पार्ट-1 व 2 के तीसरे दिन की परीक्षा
मुंगेर. एमयू द्वारा 15 मई से सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा चार केंद्रों पर आरंभ की गयी है. वहीं अबतक दोनों सत्रों के दो दिनों की परीक्षा ली गयी है, जबकि तीसरे दिन की परीक्षा 21 मई मंगलवार को ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में बीएड पार्ट-2 के सीसी-10 क्रियेटिंग एंड इनक्लूसिव स्कूल विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-1 के सीसी-3 लर्निंग एंड टीचिंग विषय की परीक्षा ली जायेगी.
कैग टीम का ऑडिट खत्म
मुंगेर. एमयू में फरवरी माह से ऑडिट कर रहे भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का ऑडिट दो माह बाद समाप्त हो चुका है. हलांकि कैग टीम द्वारा जाने से पहले विश्वविद्यालय को लगभग 40 ऑब्जेक्शन की सूची दी गयी है. जबकि उक्त ऑब्जेक्शन अब टीम द्वारा विभाग को भी दिया जायेगा. ऐसे में आने वाले समय में कैग का ऑब्जेक्शन एमयू के लिये बड़ी परेशानी बनेगी. जिसमें एमयू के लिये सबसे बड़ी परेशानी जनवरी 2021 से मई 2023 के बीच किये गये लाखों के खरीद मामले में होगी. जिसकी फाइल विश्वविद्यालय द्वारा टीम को उपलब्ध नहीं करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है