22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी पहुंचे, बूथ जीतने का मंडल अध्यक्ष को दिया गुरुमंत्र

संताल परगना प्रमंडल प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा की जीत इतना बढ़त से हो कि इंडी गठबंधन सोचने पर मजबूर हो जाये. उन्होंने चुनावी रणनीति को विस्तार से बताया

सरैयाहाट. मोतिहारा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम पाठक के आवास में शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्रीय संगठन बिहार झारखंड महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि हमें इंडी महागठबंधन को सिर्फ हराना उद्देश्य नहीं है, हमें विदेशी षड्यंत्र को निरस्त करना है. इसीलिए काफी मतों से विजय दिलाकर कर पुनः मोदी सरकार को बनाना है. उन्होंने मंडल अध्यक्षों को विजय मंत्र देते हुए कहा कि आप सभी को कम से कम तीन बार प्रत्येक घर जाकर भाजपा को वोट देने कहें. वहीं, संताल परगना प्रमंडल प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा की जीत इतना बढ़त से हो कि इंडी गठबंधन सोचने पर मजबूर हो जाये. उन्होंने चुनावी रणनीति को विस्तार से बताया. साथ ही कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिन: भाजपा यह चाहती है कि हमारे देश में सभी सुखी रहें. भाजपा देशी विचार वाले है और इंडी गठबंधन विदेशी विचार वाले हैं. आगे कहा कि पीएम ने देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज मुहैया कराया. पिछले वर्ष झारखंड में 56 प्रतिशत मत भाजपा को मिला था. उस प्रतिशत को इस बार बढ़ाना है. बेहतर भारत कैसे हो जिसकी परिकल्पना मोदी जी ने की है. कहा कि हमारे शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले बूथ किसी कीमत पर पिछड़ना नहीं चाहिए. सरैया मंडल के अलावा जरमुंडी और सारंवा मंडल अध्यक्ष भी इस बैठक में पहुंचे थे. मौके पर छत्तीसगढ़ के विधायक रेणुका सिंह, अभयकांत प्रसाद, प्रभात सिंह, पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, आशुतोष कुमार, सुबोध दत्ता, भृगुनाथ यादव, रघुनाथ रजक, अशोक शर्मा, अनूप सिन्हा, लखीनारायण दत्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें