मुजफ्फरपुर : मतदाताओं को जागरूक करने के लिये प्रभात खबर ने पिछले दो महीने से लगातार अभियान चलाया. व्यवसायिक संगठनों, छात्रों, महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रभात खबर ने केवल मतदाताओं को वोट के लिये जागरूक किया, बल्कि मतदान के महत्व को भी बताया. अखबार की ओर से अभियान की शुरुआत 17 मार्च को कंपनीबाग स्थित इंदिरा पार्क से रैली निकाल कर की गयी, जिसमें काफी संख्या में शहर के लोगों की भागीदारी रही. लोक कलाकार सुनील कुमार ने रंग-बिरंगी छड़ी, कठपुतली, खजरी, डमरु, करताल से गीतों की प्रस्तुति की. कठपुतली कला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया. इसके बाद प्रभात खबर ने विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया. अभियान के क्रम में एलएस काॅलेज, एलएन मिश्रा कॉलेज, महिला पॉलटेक्निक, एमडीडीएम कॉलेज, राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज, मुशहरी पेठिया, गांधी पुस्तकालय, एमबीबीएल कॉलेज, राजनारायण सिंह कॉलेज परिसर, संत निरंकारी भवन, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वोट करने जरूर जाएं प्रभात खबर आप तमाम मतदाताओं से अनुरोध करता है कि लोकतंत्र के सबसे बड़ा महापर्व में अपनी भागीदारी जरूर दें. आपका एक-एक वोट कीमती है. आप अपना वोट जरूर दें. मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चुनाव 20 मई और वैशाली का 25 मई को है. दोनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें. याद रखें कि आपके वोट से ही अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव होगा और देश में अच्छी सरकार बनेगी, इसलिये वोट देने से चूके नहीं. वोट देना आपका मौलिक अधिकार है. साथ ही यह आपका नैतिक फर्ज भी है कि देश के एक नागरिक होने के नाते चुनाव में अपनी भागीदारी दें. उम्मीद है कि दोनों क्षेत्रों के मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग कर मतदान का प्रतिशत बढ़ायेंगे और एक योग्य उम्मीदवार चुन कर विकास की राह आसान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है