चुनाव. चतरा संसदीय सीट के लिए 20 मई को होगा मतदान
चतरा. चतरा संसदीय सीट का चुनाव 20 मई को होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार 16 लाख 89 हजार 926 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष आठ लाख 61 हजार 959, महिला मतदाताओं की संख्या आठ लाख 27 हजार 965 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या दो है. 1342 लोकेशन पर 1899 मतदान केंद्र हैं. ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को समाहरणालय स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि चतरा जिला में आठ लाख 720 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष चार लाख 10 हजार 652, महिला तीन लाख 90 हजार 68 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या दो है. 20 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच तक मतदान होगा. मतदान के 48 घंटे पूर्व यानी शनिवार की शाम पांच बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो गया. मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों में अतिरिक्त मतदान कर्मियों को लगाया है. चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के 295 बूथों पर अतिरिक्त मतदान कर्मी लगाये गये हैं. निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. 148 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गये हैं. सभी बूथों पर सीसीटी वेब कास्टिंग की जायेगी, जिसका समाहरणालय में कंट्रोल रूम रहेगा. बूथ पर अव्यवस्था नहीं हो, इसे लेकर वोलेंटियर तैनात किये गये हैं. हरेक बूथ पर एक वाहन उपलब्ध कराया गया है, जो वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर वोट दिलायेंगे और वापस घर पहुंचायेंगे. धूप से बचने के लिए टेंट लगाये गये हैं. पोलिंग पार्टी वाले वाहनों में जीपीएस लगाया गया है. मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मतदान होने के बाद पूरी सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टी को चतरा कॉलेज लाया जायेगा. उन्होंने मतदाताओं से 20 मई को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि चतरा जिला नक्सल प्रभावित रहा है. जितनी आवश्यकता है, उतना सुरक्षा बल मुख्यालय से उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो, इसकी पूरी तैयारी है. मौके पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है