13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में लगे वाहनों की जीपीएस से होगी निगरानी

निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है

कोडरमा बाजार. लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहली बार चुनाव कार्य में लगे वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है़ जीपीएस सिस्टम लगे वाहनों के बूथों पर रवाना होने से लेकर बूथों तक पहुंचने और पुनः मतदान के बाद इवीएम लेकर लौटने तक सतत निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था की गयी है़ इन जीपीएस लगे वाहनों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से इन वाहनों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जायेगी़ कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में जिले से करीब 306 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है़ बागीटांड़ स्टेडियम में खड़े इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का कार्य निजी कंपनी द्वारा किया गया है़ बताया जाता है कि कंपनी द्वारा जीपीएस लगे वाहनों का निबंधन नंबर, पोलिंग पार्टी का नंबर, विधानसभा क्षेत्र, वाहन चालक का नाम, मोबाइल नंबर, सेक्टर पदाधिकारी का नाम आदि जीपीएस में डाला गया है़ होम वोटिंग सुविधा मिलने से बुजुर्गों में दिखा उत्साह

इधर, निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर चलने फिरने से लाचार वरिष्ठ बुजुर्गों व दिव्यांगों को होम वोटिंग की सुविधा मिलने पर ऐसे वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है़ शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर मुहल्ला में करीब 100 वर्षीय महिला देवंती देवी के घर जब प्रशासन की टीम वोट के लिए पहुंची, तो बुजुर्ग महिला काफी उत्साहित दिखी़ं वोट डालने के बाद बुजुर्ग महिला ने उपायुक्त और निर्वाचन आयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि शारीरिक अवस्था के कारण वे इस बार वोट डालने से असमर्थ थी़ उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उम्र के अंतिम पड़ाव में उन्हें वोट डालने का अवसर घर बैठे प्रदान किया जायेगा़ इधर, जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 25 लोगों को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले चलने फिरने से असमर्थ वोटरों की संख्या 14 है, जबकि चलने फिरने से असमर्थ दिव्यांग वोटरों की संख्या 11 है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें