जामताड़ा. थाना क्षेत्र के बुधुडीह गैस गोदाम के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि 17 मई को बुधुडीह निवासी गोविंद मंडल (65) अपने घर से साइकिल लेकर पैदल पोसोई की ओर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना में उन्हें काफी गंभीर चोट लगी थी. इलाज के लिए लोगों ने जामताड़ा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है