नारायणपुर. निर्वाचन आयोग इस बार शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए कई प्रकार का कार्यक्रम चल रहा है. स्वीप के तहत अति वृद्ध, असक्षम और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. 21 व 22 मई को मतदानकर्मी होम वोटिंग करायेंगे. शनिवार को पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक तापस लायक ने प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. नारोडीह पंचायत में अबुआ आवास के लाभुकों से मिले. लाभुकों से कहा कि आवास निर्माण तय मानक और निर्धारित समय सीमा के भीतर करें. इससे आपको लाभ होगा. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है