20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवध असम के यात्री से छीना मोबाइल, गिरफ्तार

अवध असम के यात्री से छीना मोबाइल, गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर. 15909 अवध असम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल छीनने वाले शातिर को पुलिस ने घेराबंदी कर रामदयालु नगर स्टेशन से गिरफ्तार किया. शातिर के पास से यात्रा कर रहे समस्तीपुर के पंकज कुमार का मोबाइलफोन भी बरामद हुआ है. फिलहाल रेल पुलिस चोरी के मोबाइल को खरीदने वाले दुकानदार की गिरफ्तारी करने के लिए रामदयालु इलाके में छापेमारी कर रही है. दुकानदार फरार बताया गया. इधर, रेल थाना मुजफ्फरपुर के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने पुलिस पदाधिकारी के बयान पर गिरफ्तार काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर बक्सी कॉलोनी के मो परवेज उर्फ सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद एक टीम बनायी गयी. इसमें प्रशिक्षु दारोगा अनमोल कुमार, आरपीएफ के जवान एलबी खान व रितेश कुमार को शामिल किया गया. इसके बाद रामदयालु स्टेशन की घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा गया है. ट्रेन में छूटा ट्रॉली बैग, यात्री को सौंपा सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से प्राप्त रेल मदद कंप्लेंट के आलोक में 15910 अवध असम एक्सप्रेस में हेड कांस्टेबल हरिहरनाथ तिवारी के द्वारा ट्रॉली बैग की खोज की गयी. सामान (ट्रॉली बैग) को उतार का रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुजफ्फरपुर लाकर सत्यापन किया गया. इसके बाद यात्री वसीम अहमद के सीवान के शाहपुर निवासी रिश्तेदार मो कलीम अख्तर का सत्यापन व पहचान करने के बाद ट्रॉली बैग सौंपा दिया गया. इसमें कपड़े सहित कई महत्वपूर्ण सामान रखे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें