बदमाशों ने बाइक में धक्का मारकर गिराया और रुपये लेकर भागे प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के पारू मठिया गांव के सिवलाल पोखर के समीप एसएच-74 पर शनिवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लगभग पौने दो लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. मामले को लेकर संचालक ठेंगपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. कहा है कि मैं पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी थाना क्षेत्र के आनंदपुर खरोनी गांव में चलाते है़ं लगभग 11 बजे अपना सीएसपी बंद कर पौने दो लाख रुपये बैग में रखकर बैंक की पारू शाखा आ रहे थे. इसी बीच सिवलाल पोखर के समीप पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आये और मेरी बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया़ इसके बाद मेरी बाइक के हैंडल में टंगे रुपये भरा बैग लेकर सरैया की ओर फरार हो गये. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है