12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा सम्मान : ललन सिंह

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को नगर स्थित मिथिला पार्टी पैलेस में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

सुरसंड. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह निवर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को नगर स्थित मिथिला पार्टी पैलेस में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. एनडीए की सरकार में चौतरफा विकास हुआ है. उनके कार्यकाल में भारत का सम्मान अंतरार्ष्ट्रीय फलक पर छा गया है. अर्थव्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ है. उन्होंने मतदाताओं से एनडीए के प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर पंचायत में हाइस्कूल, गांव की गलियों का पक्कीकरण व हर मोहल्ले में बिजली पहुंचाने का काम किया है. बिहार की गरीब गुरबे को मुफ्त में दवाएं मिल रही है. बेरोजगार शिक्षित युवा व युवतियों को सरकारी नौकरी दी गयी है. आधी आबादी को आरक्षण मिलने के बाद से हर क्षेत्र में महिलाएं सरकारी सेवा दे रही है. एक करोड़ 30 लाख जीविका दीदियां कार्य कर रही है. बिहार में कानून व्यवस्था का राज स्थापित हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारिता के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता पंकज कुमार ठाकुर व संचालन भाजपा जिला मंत्री सुरेश कुमार मिश्र ने किया. इससे पूर्व भाजपा नेता पंकज कुमार ठाकुर द्वारा आगत अतिथियों को मिथिला का पाग व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, रुन्नीसैदपुर के विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, शिवहर के नगर परिषद अध्यक्ष राजन कुमार, महंथ अशोक कुमार दास, रामस्नेही पांडे, संगीता झा, पूर्व मुखिया राजकुमार साह, सुनील कुमार सुमन, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र व वीरेंद्र सिंह ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजू झा, राधाउर के मुखिया रविशंकर, अमाना के मुखिया संजय झा, मलाही के पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ठाकुर, विनय झा, भोलाकांत झा, मुरारी तिवारी, पतिराम ठाकुर, डॉ सुनील कुमार झा, राजेश पटेल, मनोज राय, कृष्ण कुमार बाबुल व संगीता देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें