14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohammad Salim : इंडी की ट्रेन से बीच में उतरीं ममता, चूकीं तो पकड़ायेंगी

बांकुड़ा संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नीलांजन दासगुप्ता के समर्थन में यहां रघुनाथपुर के मैदान से माकपा के राज्य सचिव व पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने चुनाव प्रचार किया. सभा के मंच से राज्य की तृणमूल सुप्रीमो पर तंज कसते हुए सलीम ने कहा कि ममता इंडी गठबंधन की ट्रेन से उतर गयी हैं. अब उन्हें टिकट के बिना आगे की यात्रा करना भारी पड़ सकता है.

पुरुलिया.

शनिवार को बांकुड़ा संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नीलांजन दासगुप्ता के समर्थन में यहां रघुनाथपुर के मैदान से माकपा के राज्य सचिव व पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने चुनाव प्रचार किया. सभा के मंच से राज्य की तृणमूल सुप्रीमो पर तंज कसते हुए सलीम ने कहा कि ममता इंडी गठबंधन की ट्रेन से उतर गयी हैं. अब उन्हें टिकट के बिना आगे की यात्रा करना भारी पड़ सकता है. यदि उन्होंने बेटिकट आगे की यात्रा की, तो पकड़ ली जायेंगी. इसलिए उन्हें आगे का सियासी सफर संभल कर करना चाहिए. चुनावी सभा में मोहम्मद सलीम के अलावा माकपा के वरिष्ठ नेता व कैडर उपस्थित थे. इस दौरान मोहम्मद सालीम ने कहा कि देश में अशांति व अराजकता की स्थिति है. इस स्थिति से मुक्ति के लिए इंडी गठबंधन पर जनता को भरोसा जताना चाहिए. इसमें माकपा व कांग्रेस के साथ कई राजनीतिक दल शामिल हैं. एक बार तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि वे लोग लोग गठबंधन में शामिल हुए हैं, लेकिन हम लोगों ने देखा कि बीच में ही ममता बनर्जी इंडी की ट्रेन से उतर गयी हैं, अब ट्रेन खुल चुकी है उनका रिजर्वेशन कैंसेल हो गया है. अब वह दौड़ कर ट्रेन पकड़ना चाहती हैं, जो संभव नहीं है, उसे और ट्रेन नहीं मिलेगी और बिना टिकट के सफर करने पर वह जरूर गिरफ्तार होंगी. इस देश में जो सियासी माहौल है, उसे देखते हुए ममता की गिरफ्तारी की संभावना से इंकारन नहीं किया जा सकता. इस आम चुनाव में इंडी गठबंधन की जीत सुनिश्चित है. यह देखते-भांपते हुए गठबंधन में शामिल होने के लिए ममता जीतोड़ प्रयास कर रही हैं. कभी कहती हैं, बाहर से समर्थन करेंगे, तो कभी गठबंधन में शामिल होने का बात कर रही है पर इससे कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि सभी जानते हैं कि देश में भाजपा अराजकता फैल रही है दूसरे ओर राज्य में तृणमूल कांग्रेस अराजकता फैल रही है हम लोग लगातार अपने गठबंधन के माध्यम से प्रयास जित का प्रयास कर रहे हैं और लोगों का समर्थन भारी मात्रा में मिल रही है. उन्होंने कहा दीदी मोदी की सेटिंग चल रही है एक समय कहती थी सीएए लागू नहीं होने देगी पर अब वह अपना बयान बदल रही है उन्होंने इसका समर्थन करना भी आरंभ कर दिया है. एक समय कहती थी के के छी छी आज कहती है हम इसका समर्थन करती हूं. इसलिए मैं आप लोगों से कहूंगा एक जोट होकर इस चुनाव में इंडी गठबंधन की उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीतना होगा ताकि राज्य और देश शांति अमन स्थापित हो सके. इस दिन उन्होंने रघुनाथपुर में माकपा उम्मीदवार के समर्थन में सभा किया दूसरी ओर काशीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार नेपाल महतो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें