जामताड़ा. पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग के सुस्ती के कारण जिले में अवैध चुलाई शराब भट्ठी का संचालन हो रहा है. हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध धंधा रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन एक अड्डा को बंद कराता हैं तो दूसरा अड्डा फिर से शुरू हाे जाता है. जामताड़ा शहर से सटे सुपाईडीह में हाल के दिनों में उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी कर काफी मात्रा अवैध चुलाई शराब व अन्य सामान जब्त किया था. फिर से अवैध चुलाई, भट्ठी का कार्य शुरू हो गया है. उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार तिवारी ने अवर निरीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है