जमशेदपुर. आदित्यपुर के रहने वाले विक्रम कुमार फीडे आर्बिटर बन गये है. उन्होंने फीडे आर्बिटर नॉर्म को पूरा करते हुए गत वर्ष 2023 में फीडे आर्बिटर की परीक्षा दी थी. जिसमें वह उत्तीर्ण हुए. फीडे आर्बिटर नॉर्म के तहत विक्रम ने टाटा स्टील एशियन जूनियर चेस चैंपियनशिप, किट इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप, नेशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में अपना योगदान दिया था. 40 वर्षीय विक्रम 2021 में सीनियर नेशनल आर्बिटर बने थे. विक्रम की इस उपलब्धि पर सरायकेला खरसावां जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शैलैंद्र कुमार, अजय कुमार, एनके सिंह ने बधाई दी. विक्रम कुमार को 12 अप्रैल को फीडे (द इंटरनेशनल चेस फेडरेशन) कांग्रेस के ऑनलाइन मीटिंग में यह उपाधि मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है