बिहारीगंज. बिहारीगंज-मुरलीगंज राजकीय उच्च पथ संख्या 91 पर शनिवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से ज़ुबैदा खातून (16) जख्मी हो गयी. परिजनों ने जुबैदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया,जहां इलाज के क्रम में किशोरी की मौत हो गयी. जुबैदा खातून बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत तुलसिया पंचायत के वार्ड चार निवासी मो निजाम की पुत्री थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. घटनास्थल पर सूचना मिलते ही दारोगा अमित रंजन सदल बल के साथ पहुंचे. अपर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने आक्रोशित भीड़ को समझने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुबैदा खातून पास पड़ोस की महिलाओं के साथ स्टेट हाई वे 91 किनारे के खेत में मक्का की फसल की कटायी कर रही थी. लगभग साढ़े दस बजे फसल कटाई बाद स्टेट हाई वे 91 के किनारे दूसरी महिलाओं के साथ बैठे आइसक्रीम खा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर मुरलीगंज थाना अंतर्गत रजनी ग्राम के किसी व्यक्ति का है. ट्रैक्टर का निबंधन संख्या बीआर 43जी ए 2564 है. महिलाओं ने बताया कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था. अपर थानाध्यक्ष अमित रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक महेन्द्र सिंह व अन्य ने लोगों को समझाकर साढ़े 12 बजे के बाद जाम हटवाया. मालूम हो कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है