जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित स्नेहा रेस्ट हाउस के समीप शनिवार को ऑटो से हुई टक्कर में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गया. मृतक छात्र नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ला निवासी गरीब यादव का पुत्र राहुल कुमार व सतगामा मुहल्ला निवासी राजेश रावत का पुत्र अभय कुमार है. बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार इंटर प्रथम वर्ष का छात्र था, जबकि अभय दसवीं का छात्र था. दोनों प्रतिदिन बाइक पर सवार होकर शहर के महिसौड़ी स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने जाता था. शनिवार को भी दोनों बाइक से कोचिंग सेंटर आया था. घर लौटने के दौरान जैसे ही उनकी बाइक स्नेहा रेस्ट हाउस के समीप पहुंची तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में राहुल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अभय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सदर थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने घायल और मृतक दोनों को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. अभय कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दोनों छात्रों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. सड़क दुघर्टना में दो छात्रों की मौत की खबर फैलते ही उनको देखने स्थानीय सहित कोचिंग के छात्रों की भीड़ सदर अस्पताल में जमा हो गयी.
छोटी बहन के विलाप से लोग की आंखें हुईं नम :
उठ ना रे भाईवा उठ ना रे, अब के हमरा देखते रे भाईवा कहां छोड़ के चल गेली रे भाईवा मृतक राहुल कुमार की छोटी बहन का ये विलाप सुनकर सदर अस्पताल में खड़े सभी लोगों का आंखों में नमी आ गयी. छोटी बहन बेसुध होकर अपने भाई के शव से लिपट कर रो रही थी. अन्य परिजन उसे समझा रहे थे लेकिन वो अपने भाई के शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी. मृतक राहुल कुमार की बहन समेत उसके साथ कोचिंग में पढ़ने वाले सभी दोस्तों का भी यही हाल था. सभी के जुबान पर बस एक ही बात थी अभी मिलकर गया था और अचानक क्या हो गया. इस घटना से हर कोई स्तब्ध था, किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि राहुल व अभय अब इस दुनिया से चले गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है