ठाकुरगंज(किशनगंज). गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही शिक्षा विभाग फिर हरकत मे है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम कुमारी ने पत्र जारी कर शिक्षकों को सामूहिक फोटो लेकर उसे वाटसअप ग्रुप में भेज कर अपनी उपस्थिति दिखाने का जो पूर्व आदेश है उसमें संशोधन कर अब फोटो जीपीएस मैप कैमरा के साथ भेजने का आदेश दिया है. बताते चले पूर्व में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजरी योजना लागू की गई थी. इसके तहत प्राथमिक विद्यालय से लेकर मध्य विद्यालय और हाईस्कूल के शिक्षकों को स्कूल में हाजरी पंजी की फोटो और सभी शिक्षकों की सामूहिक फोटो स्कूल खुलने के समय और बंद होने के समय तक उपस्थित रहने की जानकारी देनी होती है. लेकिन विभाग ने फोटो के जरिये हाजरी बनाने का फरमान तो दे दिया शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे भी लेकिन छुट्टी के वक्त इस फरमान में जियो टेग एप्प का इस्तेमाल करने का स्पष्ट आदेश नहीं होने का फायदा भी कई लोग उठाते दिखे. ऐसी शिकायते मिल रही थी की कुछ स्कूलों में एक दिन पहले की फोटो ही भेज दी जाी है. वहीं कुछ स्कूलों में समय से पहले ही शिक्षक घर पहुचं कर पहले खींची गई फोटो को समय पर पोस्ट कर देते थे. इन फोटो में न जगह का विवरण होता था न समय का जिस कारण स्कूलों की सही मोनेटरिंग नहीं हो पा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है