कोढ़ा. नाबार्ड के माध्यम से कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों में कंप्यूटर लगाया जा रहा है. सभी पैक्सों को कंप्यूटरकृत किया जाना है. इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के खेरिया पंचायत के पैक्स में भी वेंडर द्वारा कंप्यूटर उपलब्ध करा दिया गया और इंस्टॉल कर दिया गया था. जिसका सत्यापन के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्यानंद मिश्रा खैरिया पैक्स पहुंचे. जहां उन्होंने नाबार्ड द्वारा लगाये गये कंप्यूटर का बारकी से जायजा लिया. इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्सों में नाबार्ड के द्वारा कंप्यूटर लगाया जा रहा है. नाबार्ड के द्वारा लगाए गये पैक्सों में कंप्यूटर जहां-जहां इंस्टॉल किया गया है. वहां-वहां सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने पैक्स में कंप्यूटर के सत्यापन के दौरान बताया कि टीम के द्वारा सिस्टम को चलकर देखा जा रहा है. नाबार्ड के द्वारा जो कंप्यूटर का सिस्टम लगाया गया है. वह ठीक ढंग से कार्य कर रहा है या नहीं. उन्होंने बताया कि सभी पैक्सों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब सभी पैक्स से कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में पैक्स काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि जितने भी तरह का ऑनलाइन कार्य होता है. जैसे बिजली बिल जमा करना, टेलीफोन बिल, मोबाइल रिचार्ज, दाखिल खारिज, आय, आवासीय, जाति, आयुष्मान कार्ड बनाने आदि का कार्य होगा. साथ ही वह सभी कार्य होगा जो वसुधा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर पर होता है. उन्होंने आगे बताया कि पैक्स जब कॉमन सर्विस के रूप में डेवलप हो जायेगा. तब वहां सभी कार्य पैक्सो द्वारा ही किया जायेगा. जिससे पैक्स का आमदनी का स्रोत बढ़ जायेगा. लोगों को अपने गांव व पंचायत में ही सुविधा मिलने लगेगी. जिस कारण लोगों को भी काफी सुविधा होगी. क्योंकि आमजनों को कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा. इस दौरान सिस्टम इंचार्ज पूजा कुमारी, वैशाली चौधरी, पैक्स अध्यक्ष अवधेश जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है