हसनपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र हसनपुर में शनिवार को पहली कक्षा के नामित शिक्षकों के द्वितीय बैच का चहक मॉड्यूल प्रशिक्षण हुआ. इसमें बताया गया कि चहक कार्यक्रम 20 मई से 3 अगस्त तक 62 कार्य दिवस में 140 गतिविधियों के साथ आयोजित की जायेगी. इसमें बच्चे खेल-खेल में कैसे आसानी से सीखेंगे इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. प्रशिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बताया कि नव प्रवेशी बच्चों के लिए यह कार्यक्रम काफी आनंददायी और अधिगमयुक्त होगा. प्रशिक्षुओं ने कौशल क्षमता का प्रदर्शन किया. मौके पर प्रशिक्षक मंजू सहनी, राजीव कुमार सिंह, रूबी कुमारी, अनोज कुमार सिंह, कल्पना कुमारी, सविता रानी सिंह, पृथ्वीराज, अमरजीत कुमार, टेकनारायण पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है