उरीमारी/पतरातू. सीसीएल सयाल डी कोलियरी की रोड सेल संचालन समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे नकाबपोश अपराधियों ने उनके सौंदा बस्ती सरैया टोला स्थित घर में फायरिंग की. कैंपस के मेन गेट में ताला लगे होने के कारण अपराधी अंदर नहीं जा सके. फायरिंग के बाद मेन गेट पर खड़ा होकर अपराधियों ने कहा कि आज बच गये हो, तुम्हें मार कर ही दम लेंगे. सूचना पर रात में ही भुरकुंडा व पतरातू पुलिस नीतीश के घर पहुंची. मौके से पुलिस ने सात खोखा बरामद किया. नीतीश ने घटना के पीछे गांव के ही पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद को आरोपी बनाते हुए पतरातू थाने में केस दर्ज कराया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात में नीतीश कुमार गुट के सेल समिति सदस्य धनेश प्रसाद का ओरमांझी में एक्सिडेंट हो गया था. धनेश को अभी तक होश नहीं आया है. उनका इलाज रांची के क्रेस्टा ग्लोबल अस्पताल में चल रहा है. उसे ही देखने के लिए नीतीश व सेल समिति के अन्य लोग रांची अस्पताल गये थे. मुलाकात के बाद करीब सवा 10 बजे नीतीश अपने घर लौटे. उसके थोड़ी देर बाद नीतीश के घर में गोलीबारी की घटना घटी. पूरे मामले पर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं. इसमें धनेश की दुर्घटना व नीतीश के घर हुई गोलीबारी को लोग एक ही कड़ी में जोड़कर देख रहे हैं. इधर, घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक्टिव है. नीतीश के घर सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज में गोली चलाते हुए दो लोग भागते दिख रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों की कुल संख्या चार थी, जो दो बाइक से पहुंचे थे. एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. जानलेवा हमला की आशंका जता चुके थे नीतीश : नीतीश कुमार को जान-माल की क्षति की आशंका पहले से थी. नीतीश ने चार मई को एसपी व स्थानीय थाने को इस बाबत आवेदन भी दिया था. इसमें नीतीश ने बताया था कि दयानंद उनके खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं. दुष्प्रचार कर बदनाम किया जा रहा है. दयानंद सोची-समझी साजिश के तहत उनकी जान-माल को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है