20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा सटा कर सीएसपी संचालक से चार लाख 10 हजार रुपये की लूट

दुस्साहस. गड़खा थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव के पास की घटना़, एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

गड़खा. मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग स्थित कुदर बाधा गांव के समीप पीएनबी के सीएसपी का संचालन होता है. शुक्रवार की देर शाम घर जाने के दौरान संचालक से चार लाख दस हजार रुपए लुट होने की मामला प्रकाश मे आया है. संचालक द्वारा सीएसपी बंद कर घर जाने के दौरान मुड़ा गांव के समीप रास्ते मे घटी है. जिसमे लुटेरे एक बाइक पर तीन सवार थे और घटना को अंजाम दे फरार हो गय. पीड़ित संचालक शशिरंजन कुमार ने थाने के दिय आवेदन मे कहा है कि वे बिन्नी कुमारी की नाम से पंजीकृत पीएनबी की ग्राहक सेवा केंद्र कुदर बाधा गांव के समीप मुख्य सड़क के समीप चलाते है. ग्राहको को देने के लिए प्रतिदिन पीएनबी शाखा से पैसा लाता था. साथ ही कहा है कि शुक्रवार को पीएनबी से तीन लाख रुपए लेकर अपने दुसरे प्रतिष्ठान रौनक कमिनीकेशन मे रखा था. दुसरे ग्राहक ने 21 हजार और 20 हजार रूपये जामा करने के लिए दिया था. इसके आलावा सीएसपी के पैसा तथा रौनक कमिनीकेशन के कुल 60 हजार रूपए रखा हुआ था.शुक्रवार के रात आठ बजे कुल राशि चार लाख दस हजार बैग में रख बाइक से घर के लिए निकले. जैसे ही मुख्य सड़क से मुड़ा की ओर घुमा और ब्रहमपिचास बाबा के पास पहुंचा तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और बाइक रोक कट्टा सटा दिया. साथ ही गाली-गलौज और मारपीट करते हुए बाइक की चाभी निकाल ली और पीठ पर टंगे पैसे रखे पैसा वाला झोला छीन लिया. जिसमे मोबाइल और दूकान कि चाभी भी था घटना को अंजाम दे मुख्य मार्ग की फरार हो गय. इस घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दि गयी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें