विजयीपुर. डेढ़ दर्जन मवेशियों से भरा ट्रक विजयीपुर थाने का बैरियर तोड़कर भाग निकला. उसे विजयीपुर पुलिस ने पीछा करते हुए भोरे तीनमुहानी से पहले चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया. ट्रक में डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशियों को बेरहमी से बांधकर रखा गया था. ट्रक में एक सांड की मौत भी हो गयी थी, जबकि दो गाय और एक बैल तथा 16 सांड बुरी तरह से तड़प रहे थे. बताया जाता है कि ट्रक को पगरा चेकपोस्ट पर पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो वह बिना रोके ही ट्रक लेकर भाग निकला. इसकी सूचना विजयीपुर थाने को दी गयी, जहां थाना गेट के सामने पुलिस बैरियर गिरा कर रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक चालक बैरियर तोड़कर भाग निकला. उसका विजयीपुर पुलिस पीछा कर ही रही थी कि भोरे वायरलेस मोड़ से पहले एक ट्रक सड़क के किनारे लगा था. वहां मवेशियों से भरे ट्रक ने उस ट्रक में ठोकर मार दी. जब तक ट्रक सीधा कर आगे बढ़ता, तब तक विजयीपुर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख गाड़ी से उतर कर चालक, खलासी एवं अन्य भागने लगे. जिसे आसपास के लोगों की मदद से विजयीपुर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. वहीं चौथे को ट्रक के अन्दर मवेशियों के बीच से पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में ट्रक चालक शोभित उर्फ़ सुशील उपाध्याय, जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के बीडी हाजीपुर का है. अन्य आरोपितों में सुल्तानपुर जिले के सुकूल बाजार थाने के केतालपुर गांव का शबीर तथा अंसार अली है. जबकि चौथा जौनपुर जिला के खुटान थाने के पटैल गांव का आरिफ अंसारी है. पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक को थाना लाया गया जहां मवेशियों की बिगड़ी दशा देख पशु चिकित्सालय पर भेज दिया गया है. इसमें ट्रक में 20 मवेशियों में एक सांड की मृत्यु हो गयी है. अन्य मवेशियों में दो गाय एक बैल और 16 सांड है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है