26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से बचने के चक्कर में नहर में गिरी शराब लदी गाड़ी, तीन हजार बोतलें जब्त

दर्जनों बोतल हुई चकनाचूर, चालक गिरफ्तार

कुटुंबा. प्रशासन की सख्ती के बावजूद शराब का धंधा थम नहीं रहा है. मोटी कमाई के चक्कर में दर्जनों युवक शराब के धंधा में संलिप्त हैं. शनिवार की सुबह कुटुंबा थाना की पुलिस से बचने के लिए तेज गति में भाग रही एक टाटा विक्टा अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. दुर्घटना इतनी भयावह हुई कि वाहन के परखच्चे उजड़ गये. गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया. हालांकि, इस दुर्घटना में चालक को गंभीर चोटें आयी है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत तमसी मोड़ के समीप की है. कुटुंबा पुलिस ने उक्त वाहन से देसी शराब की तीन हजार बोतलें जब्त की है. वहीं, गाड़ी पलटने से शराब की दर्जनों बोतलें चकनाचूर हो गयी. इस क्रम में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेराज बिगहा निवासी चालक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह के नेतृत्व में पीटीसी पंकज कुमार ने की है. नहर में गिरने के बाद पुलिस द्वारा काफी मशक्कत से शराब लदी गाड़ी को बाहर निकला गया. चालक को रेफरल अस्पताल कुटुंबा में प्राथमिक उपचार कराया गया. हालांकि उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद चालक का सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति में सुधार हुई, तो उसे वापस कुटुंबा थाना लाया गया, जहां थोड़ी परेशानी बढ़ने पर उसे इलाज के लिए पुनः सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए भाग निकली थी टाटा विक्टा शराब के साथ पकड़ी गयी दुर्घटनाग्रस्त टाटा विक्टा झारखंड की ओर से वैकल्पिक मार्ग होते हुए आ रही थी. धंधेबाज वाहन में शराब लेकर थाना के आगे से ही गुजर रहे थे. इस समय कुटुंबा थाना की पुलिस माली थाना क्षेत्र के फुलडीहा बिगहा से रेड कर वापस लौट रही थी. पुलिस पर नजर पड़ते ही चालक वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे तेज रफ्तार में भागते देखा तो संदेह और बढ़ गई. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. इसी क्रम में शराब धंधेबाज वाहन को तमसी गेट से घूमा कर भागने का प्रयास किया. टर्निंग लेने के दौरान वाहन उत्तर कोयल के बसडीहा नहर में जा गिरा. थानाध्यक्ष बताया कि वाहन को बाहर निकाल कर जब तलाशी ली गयी, तो उसमें रखा हुआ तीन हजार बोतल में 540 लीटर शराब जब्त हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क से गिरने के बाद वाहन दो-तीन बार पलटते हुए नहर में गिरा. शराब धंधेबाजों के हौसले बुलंद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किये जाने के बावजूद शराब धंधेबाजों का मनोबल कम नहीं हो रहा. महज दो दिन पहले शराब की छापेमारी करने पहुंचे माली थाना की पुलिस पर शराब धंधेबाजों ने हमला किया था. इसके पूर्व रिसियप पुलिस पर भी हमला किया गया था. इतना ही नहीं कुछ माह पहले शराब धंधेबाज को पकड़ने के दौरान अंबा थाना में पदस्थापित दो पीएसआइ सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. वही दो-तीन वर्ष पहले कुटुंबा के निवर्तमान थानाध्यक्ष कमलेश पासवान एवं थाना मैनेजर गंगेश कुमार को शराब धंधेबाज ने वाहन से रौंदने का प्रयास किया था, जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हुए थे. हाल फिलहाल में कुछ माह पहले कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत सिंह व चालक विजय कुमार पर भी धंधेबाजों ने जानलेवा हमला किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें