गिरिडीह. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने गिरिडीह के कर्बला मैदान में मथुरा महतो के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि झारखंड में विकास पर ब्रेक ना लगे. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड में कई कार्य हुए हैं और कई योजनाएं अभी संचालित हैं. इन अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए मतदाताओं के सहयोग की जरूरत है. मतदाताओं से अपील की है कि वह हेमंत सोरेन को मजबूत करने के लिए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से मथुरा महतो का समर्थन करें . नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डॉ सरफराज अहमद, ,विधायक सुदिव्य कुमार सोनू आदि ने भी संबोधित किया.
मथुरा प्रसाद महतो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पीरटांड़.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जगह-जगह लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को झारखंड सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि राज्य के विकास के लिए समर्थन देने की अपील की. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को साथ धोखा दे रही है. इधर, झारखंड की सरकार लगातार झारखंड के विकास के लिए कार्य कर रही है. भाजपा साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. इसका नतीजा इस चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा. श्री महतो सबसे पहले नावाडीह पंचायत पहुंचे. बाद में कुम्हरलालो, पालगंज, चिलगा, बिशनपुर, हरलाडीह, मंडरो, कुडको, तुइयो सहित पीरटांड़ की पंचायतों दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. इस दौरान काफी संख्या में झामुमो नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है