बोकारो.
न्याय सदन सभागार में शनिवार को माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन से संबंधित भूमिका के बारे में बताया. सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल के सदस्य नहीं हैं, उन्हें मतदान से संबंधित फीड बैक सीधे प्रेक्षक को देना होता है. 18 प्वाइंट के प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में बताया. श्रीमती जाधव ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा की जानकारी दी. कहा कि अगर किसी मतदाता के पास इपिक नहीं है, तो वह अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज के जरिये मतदान किया जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर को बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान शुरू करने का समय सुबह सात बजे है, इसके डेढ़ घंटे पहले मॉकपोल का समय निर्धारित है. सुबह 05.30 बजे मॉकपोल प्रारंभ किया जाना है. मतदान के लिए बूथ लेवल आफिसर की ओर से दी गयी मतदाता सूचना पर्ची के साथ कोई एक आइडी प्रूफ लाना अनिवार्य है. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सौरव कुमार भुवानिया, रवि कुमार सिंह, पंकज दूबे, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय व अन्य मौजूद थे.होम वोटिंग शुरू, पहले दिन 309 लोगों ने किया मतदान
बोकारो. लोकसभा आम चुनाव अंतर्गत गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए होम वोटिंग शनिवार को शुरू हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि पहले दिन 309 पीडब्ल्यूडी व 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं ने होम वोटिंग किया. होम वोटिंग के लिए जिला में कुल 346 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है. इसके लिए 27 मतदान दलों का गठन किया गया है. शनिवार को मतदानकर्मी, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी मतदाताओं के पास पहुंचे. उनके घर पर पहुंचकर वोटिंग करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है