17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारी कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो किशोरियों की हुई मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कोढ़ा. रौतारा थाना क्षेत्र के दीघरी पंचायत के वार्ड संख्या छह के हरिहरपुर गांव के समीप कारी कोसी नदी में स्नान करने के दौरान शनिवार को दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रौतारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिलीप महलदार की पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ मालती 11 वर्ष एवं वार्ड सदस्य भोला महलदार की पुत्री मनीषा कुमारी 15 वर्ष दोनों सहेली गर्मी ज्यादा होने के कारण एक साथ गांव के बगल में स्थित कारी कोशी नदी में नहाने के लिए चली गयी. कारी कोसी नदी में नहाने के लिए छलांग लगा दी. इसी दौरान दोनों ही किशोरियों का नहाने के दौरान अथाह पानी में पैर फिसल जाने के कारण दोनों डूब गयी. हालांकि डूबते वक्त किशोरियों ने बचाने को लेकर काफी हल्ला गुल्ला किया. जब तक ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. तब तक वह पानी में डूब गयी थी. ग्रामीणों की नजर डूबते दोनों किशोरियों पर पड़ते ही ग्रामीण भी दोनों को बचाने के लिए कारी कोसी नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीण व परिजनों के काफी खोजबीन व मशक्कत के बाद डूबी दोनों किशोरियों को बाहर निकाला गया. पर तब तक प्रियंका कुमारी उर्फ मालती कुमारी की मौत हो चुकी थी. जबकि उनकी सहेली मनीषा कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसे परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल कटिहार ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मनीषा कुमारी की भी मौत हो गयी.

मौत के बाद मचा कोहराम

मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजन दोनों किशोरियों की मौत की खबर सुनकर रोने व चिखने चिल्लाने लगी. हरिहरपुर गांव में दोनों ही के परिजनों ने रोने चिखने व चिल्लाने की आवाज से गांव गमगीन हो गया. ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी रौतारा थाना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रौतारा पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे.

दोनों किशोरी थी अच्छी दोस्त

परिजनों ने बताया कि मृतक दोनों बच्ची में अच्छी दोस्ती थी. दोनों बच्ची अक्सर एक साथ ही रहती थी. दोनों के बीच काफी प्रेम था और दोनों सहेली थी. शनिवार को गर्मी ज्यादा होने के कारण दोनों सहेली नहाने के लिए कारी कोसी नदी पहुंच गयी. जहां नहाने के दौरान दोनों सहेली की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मनीषा कुमारी इसी वर्ष मैट्रिक का एग्जाम दी थी और मैट्रिक परीक्षा परिणाम में उनका रिजल्ट भी अच्छा आया था. मनीषा कुमारी के पिता भोला महलदार वर्तमान में वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य हैं. वार्ड सदस्य भोला महलदार की मनीषा कुमारी इकलौती पुत्री बताई जा रही है. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी अंचलाधिकारी कोढ़ा को दे दी गयी है. समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें