बांका.समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान आगामी खरीफ 2024 सहित अन्य कृषि योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीएओ दीपक कुमार ने बताया कि आगामी खरीफ 2024 के लिए बीज वितरण का लक्ष्य सभी योजनाओं का प्राप्त हो चुका है. विभाग द्वारा इस बार मक्का, मडुआ, ज्वार, कौनी चिना के लिए कलस्टर निर्माण कर बीज का वितरण किया जाना है. इसे लेकर बांका जिला के लिए कुल 10675 एकड़ मक्का के लिए लक्ष्य निर्धारित है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत या 150 रुपये प्रति किलो का अनुदान दिया जायेगा. वहीं मडुआ, ज्वार व कौनी चिना पर किसानों को 2 हजार उपादान क्रय व 2 हजार फसल लगाने के बाद अनुदान मिलेगा. यानी किसानों को बीज क्रय व फसल लगाने पर कुल 4 हजार का अनुदान मिलेगा. डीएम ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि समन्वयकों को निर्देश दिया कि 20 मई तक मक्का बीज वितरण का आवेदन पत्र सृजित करना सुनिश्चित करें. ताकि विभाग का यह कार्यक्रम ससमय पूर्ण किया जा सके. इसके अलावा उद्यान, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच, गव्य विकास व पशुपालन विभाग की भी समीक्षा की गयी. मौके पर विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है