15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बच्चों को छोड़कर फरार हो गयी पत्नी

पांच बच्चों को छोड़कर फरार हो गयी पत्नी

पत्नी की जिद पर दिया था महंगा मोबाइल, अंजान व्यक्ति से करती थी चैट

रजौन.प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में एक रिक्शा चालक पति ने अपनी पत्नी को महंगा मोबाइल खरीद कर दिया. मोबाइल मिलते ही पत्नी को सोशल मीडिया का ऐसा चस्का लगा कि पांच बच्चों को छोड़ कर अज्ञात प्रेमी के साथ फरार हो गयी.जानकारी के अनुसार, रिक्शा चालक पति मुकेश राम अपने गांव से प्रतिदिन भागलपुर जाकर रिक्शा चलाता था और अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. पिछले साल दिसंबर माह में रिक्शा चालक पति ने अपनी पत्नी की जिद पर 15000 रुपये का मोबाइल खरीद कर उसे दिया. मोबाइल मिलते ही पत्नी सोशल मीडिया पर कई लोगों के संपर्क में आयी. उनमें से एक वशिष्ठ कुमार नाम के व्यक्ति से चैटिंग करना शुरू कर दी. इस दौरान पति जब भी अपनी पत्नी से पूछता था कि तुम किससे बात करती हो तो पत्नी गुस्से में कहती, आप रिक्शा चलाइए. मेरे काम में दखल मत दीजिए. इधर कुछ दिन पूर्व रात में पत्नी घर से बिना किसी को कुछ बताए फरार हो गयी. फरार होने के क्रम में को-ऑपरेटिव बैंक से निकाले 50000 रुपये साथ ले गयी. पत्नी के भागने की सूचना ससुराल वालों को दी तो उन लोगों ने कहा कि कुछ दिन बाद आपकी पत्नी घर पहुंच जायेगी. लेकिन मेरी पत्नी घर वापस नहीं लौटी. इसके बाद ससुराल पक्ष से कुछ लोग हमारे घर आये और पत्नी को 10000 रुपये प्रतिमाह देने को कहा. जब पति ने विरोध किया तो गाली- गलौज तथा धमकी देकर कहा कि अगर तुमने 10000 रुपया प्रतिमाह नहीं दिया, तो तुम्हें और तुम्हारी मां की हत्या कर देंगे. पति ने ससुराल वालों व अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं, या झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं. इसे लेकर पीड़ित पति ने बांका न्यायालय में शिकायत दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि इस घटना की शिकायत थाना को नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें