दरभंगा. भीषण गर्मी एवं उमस से परेशान नगरवासियों पर पेयजल संकट की मार पड़ने लगी है. जैसे-जैसे तपिश बढ रही है, वैसे-वैसे भू-जल का स्तर नीचे खिसकता जा रहा है. अमूमन नगर के हर वार्ड में पेयजल का संकट पैदा हो गया है. जलापूर्ति व्यवस्था बेदम बतायी जा रही है. वार्डों में पर्याप्त संख्या में सबमर्सिबल होने के बाद भी स्थिति विकट है. कई मोहल्ले में सप्लाई का पानी नहीं मिलने के कारण लोगों की टैंकर पर पूरी तरह से निर्भरता हो गयी है. टैंकर से पानी की आपूर्ति नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. नगर निगम दो टैंकर से तथा दो ट्रैक्टर पर लोड टंकी के माध्यम से पानी का वितरण कर रहा है. जबकि पीएचइडी की ओर से छह टैंकर एवं दो अन्य गाड़ी के माध्यम से मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाने की खबर है. किसी वार्ड में तीन तो किसी-किसी में रोजाना पांच टैंकर पानी भेजा जा रहा है. संपूर्ण नगर में पानी का किल्लत वैसे तो संपूर्ण नगर पेयजल की कमी झेल रहा है, पर कुछ मोहल्लों की स्थिति काफी खराब है. इसमें बंगलागढ़, मिर्जापुर, रहमगंज, हसनचक, उर्दू आदि शामिल है. वार्ड पांच, छह, सात, 10 11, 12, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 29, 30, 31, 33, 34, 35, 37 38, 40, 42, 44, 46, 47, 48 के अधिकांश मोहल्लों में परेशानी है. वार्ड 30, 31, 37, 42 व 47 में पहले से पानी का वितरण होते आ रहा है. वार्ड पांच और सात में पांच से छह टैंकर पानी वितरण हो रहा है. 11 में तीन से पांच, 15 में एक से दो, 16 में चार से पांच 20 में एक से दो, 21 में एक से दो, 22 में दो से तीन, 26 में दो से तीन, 29 में दो, 31 में एक से दो, 33 में दो, 34 में तीन से चार, 37 में दो से तीन, 38 में एक से दो, 40 में चार से पांच, 42 में एक से दो, 44 में एक से दो, 46 में दो से तीन, 47 में तीन से चार, 48 में तीन से चार टैंकर पानी की डेली जरूरत पड़ रही है. वार्ड वार लगाया गया है पांच-पांच सबमर्सिबल साल 2019 में जलसंकट गहराने के बाद से अबतक निगम ने विभिन्न योजना के माध्यम से वार्ड वार पांच-पांच सबमर्सिबल लगाया है. इसमें टैंकर लगाकर पाइप के सहारे आवासितों को पानी पहुंचाया जाता है. बावजूद पानी की किल्लत से वार्डवासी जुझ रहे हैं. शहर के विभिन्न भागों में लगे 1350 इंडिया मार्का दो चापाकल में से 100 से अधिक खराब बताया जा रहा है. वार्ड वार 13-15 चापाकल लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है