Swati Maliwal Video: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर हुई मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. इस बीच मालीवाल की ओर से शनिवार रात दावा किया गया कि 13 मई की घटना का सीसीटीवी कैमरा फुटेज गायब हो गया है. इसमें मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार द्वारा उन पर कथित तौर पर हमला किये जाने की अहम जानकारी थी. उन्होंने कहा कि वीडियो को एडिट करके जारी किया गया है.
स्वाति मालीवाल को याद आए मनीष सिसोदिया
रविवार को स्वाति मालीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे. आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज को गायब करने का काम किया और फोन को फॉर्मेट कर दिया. Phone format किया? आगे उन्होंने लिखा कि काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. यदि वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!
क्या कहा स्वाति मालीवाल ने
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में विभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें शनिवार रात दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पहले मुझे बेरहमी से विभव ने पीटा. थप्पड़ और लातें मारी. इसके बाद मैंने खुद को छुड़ाया और 112 पर कॉल किया. इसके बाद बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा.
Read Also : अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती, 12 बजे पहुंचेंगे बीजेपी हेड क्वार्टर जिनको करना है गिरफ्तार कर लें
आगे अपने पोस्ट में मालीवाल ने लिखा कि मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से विभव ने पीटा है. पूरा लंबा हिस्सा वीडियो को एडिट करने का काम किया गया है. केवल 50 सेकंड का वीडियो जारी किया गया है. मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी. अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी ? CCTV की फुटेज भी गायब कर दिया! साज़िश की भी हद है!
CCTV की फुटेज भी गायब कर दिया! साज़िश की भी हद है! बोलीं सांसद स्वाति मालीवाल
फोन को फॉर्मेट कर दिया गया
सांसद स्वाति मालीवाल ने उस खबर को कोट किया जिसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत पर बहस की. उन्होंने कहा कि हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया. फुटेज खाली पाया गया. पुलिस को आईफोन तो दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है. फोन को फॉर्मेट कर दिया गया है.