Swati Maliwal Assault Case: आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया. दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में केजरीवाल के घर पहुंची थी. इस मामले में आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इधर अपने पीए की गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल अपने नेताओं और विधायकों के साथ बीजेपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे. उन्होंने मालीवाल मामले में बीजेपी पर सारा दोष मढ़ दिया है.
बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल
पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन उन्हें पुलिस ने बीच में ही रोक लिया. केजरीवाल ने बीजेपी ने ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने शनिवार को ही बीजेपी ऑफिस घेराव की चेतावनी दे डाली थी. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक करके आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाल रहे हैं. क्यों? क्योंकि उन्हें अरविंद केजरीवाल के काम से डर लगने लगा है. वे(पीएम मोदी) मुफ्त बिजली नहीं दे पाते, वे बच्चों को अच्छे स्कूल नहीं दे पाते. इसलिए वे AAP को खत्म करना चाहते हैं.
भाजपा ने आप को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है क्योंकि भाजपा ‘आप’ को एक चुनौती के रूप में देखती है. केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित हैं. पार्टी बहुत तेजी से आगे बढ़ी है. उन्होंने पार्टी को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है. आने वाले समय में हमारे बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी जाएगी, हमारा कार्यालय भी छीन लिया जायेगा और हम सड़क पर आ जायेंगे.
अदालत ने बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता एवं राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की पांच दिन की पुलिस हिरासत को मंजूरी देते हुए कहा कि आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा जाना आवश्यक है. आरोप है कि केजरीवाल के निजी सहायक कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल के साथ मारपीट की थी.
Also Read: Swati Maliwal: मामले में भाजपा का रुख होगा और आक्रामक