23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट-लिंक्डइन से किया किनारा, कही यह बात

Ola CEO Bhavish Aggarwal: माइक्रोसॉफ्ट का बहिष्कार करते हुए ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला अब माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं का लाभ नहीं उठाएगी और हफ्तेभर में अपना पूरा कार्यभार अपने घरेलू कृत्रिम क्लाउड पर ले आयेगी.

Ola CEO Bhavish Aggarwal News: माइक्रोसॉफ्ट और उसकी अनुषंगी कंपनी लिंक्डइन को फटकार लगाते हुए ओला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने एक पोस्ट में कहा कि भारत को अपने खुद का तकनीकी मंच स्थापित करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम के बड़े तकनीकी एकाधिकार के चलते सांस्कृतिक दखल और शासन से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है. अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट का बहिष्कार करते हुए कहा कि ओला, जो माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की एक ग्राहक है, अब इसकी सेवाएं नहीं लेगा.

ALERT: ऐपल आईट्यून और क्रोम यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, चेतावनी जारी

उन्होंने कहा कि ओला एक सप्ताह में अपना पूरा काम अपने घरेलू क्रुट्रिम क्लाउड पर स्थानांतरित कर देगी. इससे पहले लिंक्डइन ने उनकी उस पोस्ट को हटा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लिंक्डइन का एआई भारतीय उपयोगकर्ताओं पर राजनीतिक विचारधारा थोप रहा है. इसके बाद सीईओ की उक्त प्रतिक्रिया आयी.

उन्होंने एक जेनरेटिव एआई प्रतिक्रिया का स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें अग्रवाल के लिए ‘वे / उनके’ सर्वनाम का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने ‘सर्वनाम बीमारी’ की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह चलन भारत तक नहीं पहुंचेगा.

Fake Call Alert: फोन पर ठग दे रहे मोबाइल कनेक्शन काटने का झांसा, सरकार ने किया सावधान

अग्रवाल ने बाद में लिखा, जिस सर्वनाम मुद्दे के बारे में मैंने लिखा, वह अधिकार की एक जागृत राजनीतिक विचारधारा है, जो भारत में नहीं है. मैं इस बहस में शामिल नहीं होता, लेकिन लिंक्डइन ने स्पष्ट रूप से माना है कि भारतीयों को हमारे जीवन में सर्वनाम की जरूरत है, और हम इसकी आलोचना नहीं कर सकते. वे हमें उनके साथ सहमत होने के लिए धमकाएंगे या हमें नकार देंगे.

अग्रवाल ने भारतीय डेवलपर समुदाय से डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर) सोशल मीडिया फ्रेमवर्क बनाने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा, किसी भी कॉरपोरेट व्यक्ति को यह तय करने का अधिकार नहीं होना चाहिए कि क्या प्रतिबंधित किया जाएगा. डेटा का स्वामित्व कॉरपोरेट के बजाय रचनाकारों के पास होना चाहिए. वे हमारे डेटा का उपयोग करके पैसा कमाते हैं और फिर हमें ‘सामुदायिक दिशानिर्देशों’ पर उपदेश देते हैं.

अग्रवाल ने आगे लिखा, चूंकि, लिंक्डइन का स्वामित्व माइक्रोसॉफ्ट के पास है और ओला एज्योर का एक बड़ा ग्राहक है, इसलिए हमने अगले सप्ताह से अपने पूरे काम को एज्योर से हटाकर अपने क्रुट्रिम क्लाउड पर लाने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि वह वैश्विक तकनीकी कंपनियों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन एक भारतीय नागरिक के रूप में उनकी चिंता है कि उनका जीवन पश्चिम की बड़ी तकनीकी कंपनियों के एकाधिकार से न चले.

Ola CEO Bhavish Aggarwal ने Microsoft को क्यों फटकारा?

भाविश अग्रवाल ने Microsoft और LinkedIn पर भारत में अपनी तकनीकी स्वायत्तता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी तकनीकी कंपनियों के एकाधिकार से सांस्कृतिक दखल और शासन से बचना जरूरी है।

Ola ने Microsoft Azure की सेवाओं को क्यों छोड़ने का निर्णय लिया?

अग्रवाल ने कहा कि ओला ने यह निर्णय लिया है क्योंकि वह LinkedIn पर अपनी पोस्ट के हटाए जाने से असंतुष्ट हैं, जिसमें उन्होंने AI के माध्यम से भारतीय उपयोगकर्ताओं पर राजनीतिक विचारधारा थोपने की आलोचना की थी।

Ola का डेटा स्वामित्व पर क्या दृष्टिकोण है?

अग्रवाल का मानना है कि डेटा का स्वामित्व कॉरपोरेट के बजाय रचनाकारों के पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनियों को यह अधिकार नहीं होना चाहिए कि वे किस तरह की सामग्री को प्रतिबंधित करें।

LinkedIn पर सर्वनाम मुद्दे पर अग्रवाल की क्या राय है?

अग्रवाल ने ‘सर्वनाम बीमारी’ की निंदा की और कहा कि भारतीय संस्कृति में इसकी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने LinkedIn के दृष्टिकोण को भारतीय संदर्भ में अस्वीकार किया।

अग्रवाल ने भारतीय डेवलपर समुदाय को क्या सलाह दी?

उन्होंने भारतीय डेवलपर समुदाय से डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) सोशल मीडिया फ्रेमवर्क बनाने का आह्वान किया, ताकि भारत में अपनी तकनीकी पहचान को मजबूत किया जा सके।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें