चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार : चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लातेहार जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जहां लोग 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनों विधानसभा में कुल 5 लाख 67 हजार 141 मतदाता और 679 मतदान केंद्र हैं. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 306838 मतदाता हैं जिसमें 12074 युवा पहली बार वोट करेंगे. जबकि यहां पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के 2473 तथा 3639 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं, अगर हम मनिका विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 260203 मतदाता हैं. जिसमें 25646 युवा पहली बार वोट करेंगे. जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 4152 तथा 8066 दिव्यांग मतदाता हैं. खास बात ये है कि इस बार जिले के 10 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी.
10 मतदान केंद्र की कमान महिलाओं के हाथ मे रहेगी
लातेहार जिला प्रशासन ने इस बार 10 मतदान केंद्रों की कमान महिला कर्मियों को दी है. इन मतदान केंद्रो मे सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी. जिन बूथों पर महिला मतदान कर्मी होंगी उनमें अम्वाटीकर के दो, बुनियादी विद्यालय धर्मपुर, मध्य विद्यालय बाजार में चार, अपग्रेड उच्च विद्यालय आश्रम तथा अपग्रेड उच्च विद्यालय करकट में दो मतदान केंद्र शामिल हैं. जिन्हें आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है.
एक मतदान केंद्र की जिम्मेवारी दिव्यांग कर्मियों के हाथ में
इसके अलावा शहर के अपग्रेड उच्च विद्यालय चंदनडीह (मतदान केंद्र संख्या 194) में पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे. जो चुनाव कार्य संपन्न करायेंगे. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय चंदवा (मतदान केंद्र संख्या 319) तथा प्राथमिक विद्यालय हरिजनटोला (मतदान केंद्र संख्या 113) की जिम्मेवारी युवा मतदान कर्मियों को दी गयी है. जिला प्रशासन ने इन सभी मतदान केंद्रों को पूरी तरह से सजा दिया है. कई मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है. जिसमें चुनाव आयोग का मतदान से संबंधित स्लोगन लिखा है.
Also Read: लातेहार में बिजली टावरों को जमींदोज कर हो रहा अवैध कारोबार, माफिया ऐसे दे रहे घटना को अंजाम