हजारीबाग, सलाउद्दीन : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान सोमवार 20 मई को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा. इसमें 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 19,39,374 मतदाता करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हजारीबाग संत कोलंबस कॉलेज परिसर से रविवार सुबह 7.00 बजे से चुनावी सामग्री का वितरण शुरू हुआ. इसके लिए उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह ने संत काेलंबस कॉलेज परिसर पहुंचकर सभी कार्यों का निरीक्षण किया. पीठासीन पदाधिकारी, चुनाव पदाधिकारी और सहायक की टीम इवीएम और सभी कागजात लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए. चुनाव साम्रगी चुनाव कर्मियों को वितरित करने के लिए शहर में दो केंद्र संत कोलंबस कॉलेज और विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर बनाया गया है. इस दौरान चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी और कर्मियों ने प्रभात खबर से बातचीत की.
रात मतदान केंद्र में ही बितायेंगे : रूपेश कुमार
पीठासीन पदाधिकारी रूपेश कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेमोटांड में कार्यरत हैं. पहली बार लोकसभा चुनाव कार्य में शामिल हो रहे हैं. विष्णुगढ प्रखंड के सिरय बूथ में इन्हें जाना है. रूपेश ने बताया कि हमारी पूरी टीम तीन सदस्यीय है. सभी सामान प्राप्त कर लिया हूं. हमलोग सिरय बूथ के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज रात अपने मतदान केंद्र में ही गुजारेंगे. शाम में कागजी काम करेंगे. 100 मीटर के दायरा में चुनाव प्रचार कोई नहीं कर सकता है. इसकी भी जांच करेंगे.
सुबह 5.30 बजे इवीएम में मॉक पॉल करायेंगे : विनोद रजक
मतदान पदाधिकारी विनोद रजक मीडिल स्कूल बडकागांव के शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि 1995 से चुनाव कार्यों में भागीदार बन रहे हैं. प्रथम पदाधिकारी के रूप में इन्हें कार्य करने की जवाबदेही मिली है. उन्होंने बताया कि कल सुबह 5.30 बजे इवीएम मशीन का मॉक पॉल करायेंगे. सभी 17 प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट तीन-तीन वोट मॉक पोल में देंगे. मशीन की जांच के बाद सभी मॉक पॉल वोट को मिटा दिया जायेगा. सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू करायेंगे. उन्होंने बताया कि विष्णुगढ पांडेयडीह बूथ नंबर 403 में कार्य मिला है. शांतिपूर्वक मतदान कराना प्राथमिकता है.
सभी गाइड लाइन का पालन होगा : विश्वनाथ राम
मतदान पदाधिकारी विश्वनाथ राम ने बताया कि हजारीबाग सदर प्रखंड के मंडईकला बूथ नंबर 336, 337 में कार्य मिला है. विश्वनाथ राम उत्क्रमित मीडिल स्कूल असिया इचाक के पारा शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता होगी रजिस्टर 17 को सही तरीके से भरना. मतदान केंद्र में कार्य करने के लिए जो गाइड लाइन दिया गया है उसका पूरा पालन करेंगे. हर हाल में सुबह 7.00 बजे मतदान शुरू करायेंगे.