भवानीपुर (पूर्णिया). 10 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर रविवार की अहले सुबह एक किसान की हत्या गोली मार कर दी गयी. घटना के वक्त किसान अपने घर से सुपौली स्थान जा रहे थे. मृतक दहोगी मंडल (60) जिले के रुपौली प्रखंड के सिंहपुर दियारा पंचायत के झलाड़ी गांव निवासी दुखा मंडल के पुत्र थे. घटना भवानीपुर थानाक्षेत्र के सुपौली पंचायत अंतर्गत सुपौली भगवती स्थान के समीप हुई. मृतक के छोटे पुत्र राजेश मंडल ने भवानीपुर थाना में नौ लोगों पर नामजद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है. खोजी कुत्ते एवं अन्य तरीकों से अनुसंधान किया जा रहा है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. बहुत जल्द सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, मृतक के छोटे पुत्र राजेश मंडल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता प्रतिदिन सुबह चार बजे उठकर सुपौली भगवती मंदिर जाते थे. रविवार को भी सुबह चार बजे अपने घर से सुपौली भगवती मंदिर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान मंदिर से पहले घात लगाये हमलावरों ने दहोगी मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक दिन पहले ही जनता दरबार में सुनवाई के बाद दूसरे पक्ष ने दी थी जान मारने की धमकी :
10 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर रविवार की अहले सुबह रुपौली के झलाड़ी गांव के किसान दहोगी मंडल की हत्या मामले में मृतक के छोटे पुत्र राजेश मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करायी. मृतक दहोगी मंडल के पुत्र राजेश मंडल ने बताया कि 10 कठ्ठा जमीन को लेकर उसके पिता से उसके बड़े चाचा और छोटे चाचा के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. उसने बताया कि उक्त विवादित जमीन को लेकर रुपौली सीओ से लेकर सीएम के जनता दरबार तक आवेदन दिया गया था. वहीं शनिवार को भी उसी मामले की सुनवाई रुपौली थाना में लगे जनता दरबार में हुई थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि तीन दिन पहले रुपौली थाना एवं अंचल से कुछ अधिकारी जमीन विवाद की जांच करने पहुंचे थे. इसे लेकर दोनों चाचा ने धमकी देते हुए कहा था कि अब दहोगी मंडल को जान से ही मार देंगे. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके दोनों चाचा ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर उसके पिता की गोली मारकर और चाकू मारकर हत्या कर दी.गोली मारने के साथ दहोगी के गले व पेट में दिये चाकू के जख्म :
10 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर रविवार की अहले सुबह किसान दहोगी मंडल की हत्या से पूरा इलाका सन्न रह गया. कातिलों ने दहोगी का जान लेने से पहले उसे काफी तड़पाया भी. दहोगी के गले एवं पेट मे चाकू लगने के निशान यह बता रहे हैं कि कातिलों के सिर पर हैवानियत का भूत सवार था. वरना गोली से भी जान चली ही जा रही थी. घटना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी रुपौली थाना दी. घटना की सूचना मिलते ही रुपौली थानाध्यक्ष अमजद अली दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के दौरान घटनास्थल भवानीपुर थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि होने पर रुपौली थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष दी. सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, अवर निरीक्षक संजीव रंजन, शम्भू प्रसाद सदल बल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए.ईंट भट्ठा पर रुकी स्वान दस्ता की जांच :
किसान दहोगी मंडल की हत्या के उद्भेदन के लिए भवानीपुर थानाध्यक्ष सुरज प्रसाद के द्वारा जिला मुख्यालय से स्वान दस्ता को बुलाया गया था. स्वान रीवा घटनास्थल से कुछ दूर एक निजी ईंट भठ्ठा तक चलने के बाद रुक गया.डीएम-एसपी को बुलाने पर अड़े, एसडीपीओ ने कराया शांत किसान दहोगी मंडल की हत्या के बाद उसके परिजन एसपी एवं डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे हुए थे . परिजनों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि जबतक वरीय अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचेगे तबतक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया जायेगा. घटना की जानकारी पाकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझाया-बुझाया. इसके बाद भवानीपुर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है