15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉग बुक के आधार पर वाहन मालिकों को होगा राशि का भुगतान

लॉग बुक के आधार पर वाहन मालिकों को होगा राशि का भुगतान

लखीसराय. परिवहन विभाग ने चुनाव के लिए लिये गये वाहन मालिकों से लॉग बुक की मांग की है. वाहन मालिकों को अपने वाहन के पूर्ण यात्रा विवरणी के साथ प्रयोग करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त लॉग बुक को अविलंब जिला परिवहन कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए अधिग्रहित किये गये सभी वाहनों का लॉग बुक के आधार पर भुगतान किया जाना है. डीटीओ श्री मणि ने कहा कि पूर्ण यात्रा विवरण के साथ प्रयोग करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त लॉग बुक अविलंब जिला परिवहन कार्यालय में वाहन मालिक जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि नियमानुसार भुगतान पूर्ण करने की कार्रवाई की जा सके. विशेष जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय, लखीसराय के दूरभाष नंबर 62027 51087 पर संपर्क किया जा सकता है. जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया की 30 दिनों के बाद लोग बुक जमा करने पर कटौती के साथ भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें