गया. लूट, छिनतई व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गया रेलवे स्टेशन से रेलवे फाटकों तक दो-दो जवान व एक-एक पुलिस अधिकारी की तैनाती की जायेगी. यहीं नहीं, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से यात्रियों को सुरक्षा देंगे. अधिक भीड़ वाले रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटकों पर तीन शिफ्टों में जवानों की तैनाती की जायेगी. उक्त बातें डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने रविवार को कही. आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि भीड़भाड़ रेलवे व रेलवे फाटकों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश करेंगे. गया सहित अन्य रेलवे स्टेशन के साथ-साथ वागेश्वरी रेलवे फाटक, चाकंद, एफसीआइ, रसलपुर, बंधुआ सहित अन्य रेलवे फाटकों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. यहीं नहीं, ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व जवान एक वीडियो बना मुख्यालय में सौंपते हुए उपस्थिति दर्ज करेंगे. वहीं सुबह व रात में गुजरनेवाली ट्रेनों को सुरक्षित पास करने की जिम्मेदारी होगी. इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटेगी तो संबंधित अधिकारी व जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ सीनियर कमांडेंट ने बताया कि रेलवे फाटकों से ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से होता है. जवान ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने के बाद ही रेलवे फाटकों से हटेंगे. वहीं इसकी मॉनीटरिंग आरपीएफ इंस्पेक्टर करेंगे. कई बार देखा गया है कि रेलवे फाटक के पास ट्रेनों का परिचालन धीमी होने के बाद अपराधियों द्वारा डंडा से मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है