23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी काम को करने के लिए मन में होना चाहिए विश्वास, तभी मिलेगी सफलता

किसी भी काम को करने के लिए मन में होना चाहिए विश्वास, तभी मिलेगी सफलता

बड़हिया. प्रखंड के पाली पंचायत के पाली गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भागवत कथा सप्ताह ज्ञान तीसरे दिन वृंदावन से आयी देवी श्री दीदी के द्वारा ध्रुव चरित्र और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनायी गयी. ध्रुव चरित्र सृष्टि की रचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य जीवन आदमी को बार-बार नहीं मिलता है. इसलिए इस कलयुग में दया धर्म भगवान के स्मरण से ही सारी योनियों को पार करता है. मनुष्य जीवन का महत्व समझते हुए भगवान की भक्ति में अधिक से अधिक समय देना चाहिए. उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने पांचवें अवतार कपिल मुनि के रूप में लिया. उन्होंने बताया कि किसी भी काम को करने के लिए मन में विश्वास होना चाहिए तो कभी भी जीवन में असफल नहीं होंगे. जीवन को सफल बनाने के लिए कथा श्रवण करने से जन्मों का पाप कट जाता है. ध्रुव चरित्र की कथा के बारे में भक्तों को विस्तार से वर्णन कर बताया. शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग बताते हुए कहा कि यह पवित्र संस्कार है, लेकिन आधुनिक समय में प्राणी संस्कारों से दूर भाग रहा है. जीव के बिना शरीर निरर्थक होता है, ऐसे ही संस्कारों के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं होता. भक्ति में दिखावा नहीं होना चाहिए. जब सती के विरह में भगवान शंकर की दशा दयनीय हो गयी, सती ने भी संकल्प के अनुसार राजा हिमालय के घर पर्वतराज की पुत्री होने पर पार्वती के रूप में जन्म लिया. पार्वती जब बड़ी हुईं तो हिमालय को उनकी शादी की चिंता सताने लगी. एक दिन देवर्षि नारद हिमालय के महल पहुंचे और पार्वती को देखकर उन्हें भगवान शिव के योग्य बताया. इसके बाद सारी प्रक्रिया शुरू तो हो गयी, लेकिन शिव अब भी सती के विरह में ही रहे. ऐसे में शिव को पार्वती के प्रति अनुरक्त करने कामदेव को उनके पास भेजा गया, लेकिन वे भी शिव को विचलित नहीं कर सके और उनकी क्रोध की अग्नि में कामदेव भस्म हो गये. इसके बाद वे कैलाश पर्वत चले गये. तीन हजार सालों तक उन्होंने भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या की. इसके बाद भगवान शिव का विवाह पार्वती के साथ हुआ. कथा में तीसरे दिन बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कथा श्रवण करने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें