मुजफ्फरपुर.एनीमिया मुक्त बिहार बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई स्तराें पर काम कर रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीए संयुक्त रूप से मिलकर इसके लिए अभियान चलायेंगे. इसके नए प्राेटाेकाॅल से संबंधित 2.5 लाख बुकलेट का वितरण किया जाएगा. इस बुकलेट के माध्यम से लाेगाें काे एनीमिया से कैसे बचा जाए, इसके बारे में बताया जाएगा. स्कूलाें में शिक्षक इस बुकलेट में बताए गए प्राेटाेकाॅल के बारे में बच्चाें काे विस्तार से जानकारी देंगे. वहीं आंगनबाडी केंद्राें पर सेविकाएं गर्भवती व धात्री महिलाओं और वहां नामांकित बच्चाें के परिजनाें काे इसके बारे में जागरूक करेंगे. आशा व एएनएम अपने क्षेत्र के लाेगाें काे बच्चे व गर्भावस्था के दाैरान संपूर्ण पाैष्टिक भाेजन करने की सलाह देंगी. वहीं प्राेटाेकाॅल के अनुसार उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसके बारे में बतायेंगी. इसके अलावे सार्वजनिक स्थानाें पर पाेस्टर, पंफलेट के माध्यम से भी अभियान चलाकर एनीमिया काे खत्म करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है