Weather Forecast: भारत में तय समय से 72 घंटे पहले मानसून की दस्तक हो चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस बार देश में औसत से ज्यादा बारिश होगी. दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. वहीं उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी इतनी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ऊपर आसमान में सूरज चमक रहा है और नीचे जमीन पर आग बरस रही है. सबसे बुरा हाल देश की राजधानी दिल्ली का है, जहां कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया है. धूप निकलते ही भीषण गर्मी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. शाम के समय भी गर्मी बेहाल कर रही है.
दिल्ली में गर्मी का पारा साढ़े 47 डिग्री के भी पार
इस साल गर्मी के मौसम में दिल्ली में आग बरस रहा है. रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुंगेशपुर में 47.7 डिग्री और आया नगर में 46.4 डिग्री, पूसा में 46.5 डिग्री, पीतमपुरा में 47 डिग्री और पालम में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. इतने भीषण गर्मी में लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है. गर्मी के साथ-साथ आम लोगों पर लू का भी खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग का कहना है इस सप्ताह तापमान ऐसा ही बना रहेगा.
दिल्ली में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार इजाफा हुआ है. जिसके कारण आज यानी रविवार (19 मई) को इस गर्मी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली में शनिवार को तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं रविवार को जहां सफदरजंग स्टेशन पर तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं शहर के अन्य हिस्सों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम कार्यालय ने दिल्ली में बढ़ी गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि भीषण गर्मी सभी उम्र के लोगों विशेषकर खासकर बच्चों , बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले कमजोर लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है. मौसम विभाग ने गाइडलाइन के तहत कहा है कि शरीर में पानी की कमी नहीं हो इसके लिए लोग उचित मात्रा में पानी पीते रहे ओआरएस या घर पर बने लस्सी, तोरानी, नींबू पानी और छाछ का उपयोग करते रहें.
कब मिलेगी गर्मी से राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि सोमवार को दिल्ली में मोटे तौर पर आसमान साफ रहेगा. कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. सात दिन के लिए पूर्वानुमान जताते हुए आईएमडी ने भीषण गर्मी के कारण संवेदनशील लोगों के लिए अत्याधिक एहतियात बरतने का आग्रह किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. भाषा इनपुट से साभार